गाजियाबाद संवाददाता- Prveen mishra…
गाजियाबाद पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले एक शातिर चोर और उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है।थाना नंदग्राम पुलिस ने किया गिरफ्तार।
गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर मुखलाल को गिरफ्तार किया है जोकिं जुर्म की दुनिया मे बीते 15 सालों से सक्रिय है और इस पर अलग अलग थाना क्षेत्र में 42 मुकदमे भी दर्ज हैं। हालांकि अब ये चोर अपने साथियों के साथ पुलिस की गिरफ्त में है मगर जुर्म की दुनिया मे कदम रखने की इसकी असली वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान।
बेटा मेंटली डिस्टरब है…
पुलिस पूछताछ में आरोपी चोर मुखलाल ने बताया कि उसके बेटे की तबियत खराब रहती है उसका बेटा मेंटली डिस्टरब है जिसके इलाज के लिए उसे चाहिए थी एक मोटी रकम इसके चलते ही जल्द पैसा कमाने की ललक ने उसे बना दिया एक शातिर चोर आपको ये जानकर ओर भी हैरानी होगी कि एक ही घर को इसने तीन बार अपना निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम भी दिया।
चोरी एवम लूट की वारदात को अंजाम दे चुका…
पुलिस गिरफ्त में खड़ा ये है शातिर चोर मुखलाल जोकि नीली टीशर्ट पहने हुए है महज 27 साल की उम्र में ये जुर्म की दुनिया मे कूदा ओर बन बैठा एक शातिर चोर,बड़े ही शातिराना अंदाज में खाली पड़े मकानों की रेकी करने के बाद ये शातिर उस घर को अपना निशाना बनाते था और चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था। अबतक ना जाने कितनी ही चोरी एवम लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है ये शातिर चोर।हालांकि बेशक ही अब ये पुलिस गिरफ्त में है साथ ही इस चोर से सामान खरीदने वाला सुनार ओर इसके साथी भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
कीमती सामान तो चुराता ही था साथ ही अन्य सामान भी…
मगर इस शातिर चोर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि इसका बेटा बीमार रहता है जिसके चलते ही इसने जरायम की दुनिया मे अपना कदम रखा और बन बैठा एक शातिर चोर।इस चोर की एक खासियत ये भी है कि ये घर मे रख हर कीमती सामान तो चुराता ही था साथ ही अन्य सामान पर भी अपना हाथ साफ कर दिया करता था।