Rishikesh: ऋषिकेश में लोगों के गंगा में डूबने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. बीते दिन एक पिता और पुत्र गंगा के तेज बहाव में बह गए. दोनों की तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है. अभी तक दोनों लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है. ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर व्यासी के नजदीक पिता-पुत्र नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आने के बाद गंगा में डूबकर लापता हो गए.
Read More: ‘आज यूपी गठबंधन की कमान अनाड़ी हाथों में हैं’संभल में गरजे CM योगी
एसडीआरएफ दोनों की तलाश में जुटी
मिली जानकारी के मुताबिक,घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है. संजय थापा(52)अपने परिवार के साथ देवप्रयाग से देहरादून की तरफ जा रहे थे. वह अचानक रास्ते में रुके और मालाकुंठी पुल के पास नदी में नहाने के लिए उतर गए. तभी संजय का बेटा आशीष थापा(23) गंगा में डूबने लगा. बेटे को बचाने के लिए पिता भी गंगा में उतर गए और वह भी तेज बहाव में बह गए. उनकी पत्नी सरिता थापा व एक अन्य पुत्र दिव्य ऋषि ने शोर मचाया तो लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। एसडीआरएफ दोनों की तलाश में जुटी है.
डीप डाइवर्स की मदद ली जा रही
आपको बता दे कि,एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में डूबे पिता व पुत्र की तलाश के लिए सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर अधिक गहराई होने के कारण डीप डाइवर्स की मदद ली जा रही है.
Read More: कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बड़ा बयान,बोले ‘2014 से पहले गुंडो की सरकार थी’