बिहार संवाददाता : नीरज सेन
दाउदनगर : सिंचाई विभाग द्वारा दिए गए नाला को जबरन बंद कर दिए जाने के मामले में किसानों ने थाने में आवदेन समर्पित कर आरोपी के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की हैं। यह मामला सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत फेसर रेल्वे स्टेशन रोड़ की हैं। जहां एक नाला को बंद कर देने से सैकड़ों एकड़ जमीन अब सिंचाई से वंचित रह जाएंगी जिससे किसानों में आक्रोश हैं।
इस संबध में मुखिया प्रतिनिधि रवि कुमार, पूर्व वार्ड सदस्य सरोज यादव, पवन कुमार, रामदहिन यादव, मुन्ना यादव सहित अन्य ने थाने में आवदेन समर्पित कर कार्रवाई की मांग की हैं। आक्रोशितों ने कहा कि वर्षो पहले वह नाला सिंचाई विभाग द्वारा लगाया गया था। लेकिन बीते रात्रि अंधेरे में उस नाले को आरोपियों द्वारा बंद करा दिया गया।
READ MORE : नवादा में ड्रोन से हुई मुहर्रम जुलूस की निगरानी…
आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
उन्होंने कहा कि वह जमीन फेसर गांव के लक्ष्मी गुप्ता की ज़मीन थी जिसे उन्होंने दाउदनगर के रहने वाले अजीत कुमार को बेच दिया जिसे अजीत समेत अन्य ने रात्रि के अंधेरे में पाइलिंग करा कर बंद कर दिया गया। जबकि यह नाला उनके निजी जमीन में नहीं बल्कि सरकारी जमीन हैं। इसके बावजूद जबरन बंद कर दिया गया। इससे सैकड़ों एकड़ भूमि असिंचित रह जाएंगी। इस संबंध में किसानों ने थाने में आवेदन समर्पित कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई एवं उस जमीन पर धारा 144 लगाने की मांग की है।
READ MORE : गंभीर रूप से बीमार बुद्धदेव भट्टाचार्य अस्पताल में भर्ती..
थानाध्यक्ष ने कही ये बात
कहा कि अभी कृषि कार्य का समय चल रहा है, यदि समय पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई एवं नाले को तत्काल प्रभाव से पुन: चालू नहीं करवाया जाता है तो हम सभी जिलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात करेंगे। इसके बावजूद यदि हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो हम सभी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस संबध में थानाध्यक्ष डॉ रामविलास यादव ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है। फिलहाल दोनों पक्षों को आपस में समझा-बुझाकर कर मामला शांत करवाया गया। आगे जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जाएंगी।