बलिया संवाददाता : संजय कुमार तिवारी
यूपी: यूपी में योगी सरकार आवारा पशुओं के लिए गो आश्रय का निर्माण कराया है कि यूपी में किसानों की फसल को आवारा पशु बर्बाद नही करेंगे।जिसके लिए बकायदे सफाई कर्मचारी गोआश्रय केन्द्रों पर नियुक्ति की गई है जहां आवारा पशुओं की देखभाल की जा सकें।लेकिन बलिया में गोआश्रय की स्थिति आप इन पशुओं को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना गो आश्रय फलीभूत हो रहा है।यह आवारा पशु किसानों की बोई गई रबी की फसल को आएदिन बर्बाद कर रहे है लेकिन इनको कोई देखने वाला तक नही है आए दिन किसान इन आवारा पशुओं से परेशान होते है।
Read more : संसद सुरक्षा चूक मामले में आरोपियों का होगा पॉलीग्राफी टेस्ट 2 आरोपी ने ब्रेन मैपिंग टेस्ट के लिए दी सहमति
फसल को ऐसे ही बर्बाद करते है
सड़को पर अधिकारी गाड़ियों में बैठकर आते जाते है देखते भी है कि किसानों की फसल को आवारा पशु बर्बाद कर रहे है लेकिन इस पर कोई भी अधिकारी कार्यवाही नही करता है और नही सरकार द्वारा नियुक्त सफाई कर्मचारी ही इन पशुओं को गो आश्रय केन्द्र तक ले जाते है।ऐसे में सवाल उठता है वही सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कह रहे है कि किसानों की आमदनी को कैसे दोगुनी हो रही है जहां आवारा पशु किसानों की फसल को ऐसे ही बर्बाद करेंगे।
Read more : राजस्थान में हुआ मंत्रियों के विभाग का बंटवारा, किसे मिला कौन सा मंत्रालय…
सरकार किसानों को फसलों से मुक्ति दिला रही
वही अखिल भारतीय किसान महासभा के लक्ष्मण यादव ने कहा की कई सालो से लोग चिल्ला रहे है कि और सरकार सुन नही रही है।खेत के खेत आवारा पशु चर जा रहे है लेकिन सरकार उसपर अंकुश नहीं लगा पा रही है कहने को गौशाला बना रही है सरकार और गौशालाओं की हालात ऐसे है जो गौशालाओं में पशु है उनकी चारा के आभाव में मौत हो जा रही है ठंड में गौशालाओं में कोई व्यवस्था नही है।आवारा पशुओं से मुक्ति दिला रहे है सरकार किसानों को फसलों से मुक्ति दिला रही है।सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है सरकार जो कह रही है ठीक उसके विपरित धरातल पर दिख रही है। सिर्फ अखबारों में और चैनलों में दिख रहा है।