उ0प्र0 (अलीगढ़): संवाददाता- नितेश महेश्वरी
अलीगढ़। किसानों ने कलैक्ट्रेट पर जमकर किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन, मांग ना मानने पर दी आंदोलन की धमकी दी। किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर योगी मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि जमीन पर पट्टा धारकों ने दिन रात परिश्रम कर उस ऊसर भूमि को उपजाऊ बनाया था। और अब जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व न्यायालय द्वारा पट्टा आवंटन निरस्तीकरण प्रक्रिया के सम्मन भेजकर जमीन खाली कराई जा रही है।
योगी मोदी मुर्दाबाद के लगाए नारेंः
उत्तर प्रदोश के अलीगढ़ जिले की तहसील गभाना के गांव सुमेरा दरियापुर के सैकड़ो किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर योगी मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि सन 1976 से लेकर 1995 के मध्य ग्राम पंचायत और जिला प्रशासन द्वारा गरीब बेसहारा मजदूर किसानों को जीवन यापन करने के लिए ऊसर परती जमीन पर पट्टे आवंटित किए थे।
पट्टे की जमीन के अलावा उन किसानो के पास अपने परिवार के भरण पोषण के लिए और जमीन भी नही है। किसानों का आरोप है कि पहले उनका उस ऊसर जमींन का पट्टा हुआ था। और जब मैनें अपनी जमीन को दिन रात मेहनत करके उस जमीन को उपजाऊ बनाया। अब जिलाधिकारी ने और वित्त एवं राजस्व न्यायालय द्वारा पट्टा आवंटन निरस्तीकरण को लेकर सम्मन भेजा है। सम्मन मे जमीन खाली करने को कहा गया है।
Read more: यूपी में शिक्षा आयोग बनाने की प्रक्रिया जारी, बहुत जल्द होगा गठन- सीएम
किसान दिन- रात मेंहनत करके उपजाऊ बनायाः
उस जमीन पर पट्टा धारक किसानों ने दिन रात परिश्रम कर उस ऊसर भूमि को उपजाऊ बना लिया है। और उसी जमीन पर उगी हुई फसल से परिवारों का भरण पोषण कर रहे हैं। अब उन पट्टा धारकों को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व न्यायालय द्वारा पट्टा आवंटन निरस्तीकरण प्रक्रिया के सम्मन भेजकर जमीन खाली कराई जा रही है। इसके चलते आज कलेक्ट्रेट पर जिला किसान सभा के नेतृत्व में किसानों ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से एसीएम द्वितीय को ज्ञापन सौंपा है। और किसानो ने मांग की है कि बेसहारा किसानों को उनकी जमीन से पट्टे का निरस्तीकरण रोका जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि पट्टे का निरस्तीकरण नहीं रोका गया तो कलैक्ट्रेट पर ही आन्दोलन किया जाएगा।