Farmers Blocked Railway Track:संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान बुधवार से ही पंजाब और हरियाणा सीमा के पास पटियाला जिले में रेल पटरियों पर बैठ गए। वे लोग हरियाणा पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए तीन किसानों की रिहाई की मांग कर रहे। वहीं पंजाब और हरियाणा में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से आज दूसरे दिन भी तमाम ट्रेनें प्रभावित है। बता दें कि बुधवार को किसान शंभू बॉर्डर द्वारा रेलवे ट्रैक जाम कर दिया गया है। जिस वजह से 30 से ज्यादा ट्रेन प्रभावित हुई हैं। यहां तक की कई ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया गया है। जबकि कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं तो कुछ के रूट शॉर्ट किए गए हैं। जिससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है।
Read more : लोकतंत्र के पर्व पर बिहार के इस बूथ पर 5 घंटे तक नहीं पड़ा एक भी वोट..आखिर क्या रही वजह ?
30 से अधिक ट्रेन प्रभावित
आपको बता दें कि पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों ने बुधवार को शंभू रेलवे स्टेशन पर ट्रैक जाम कर दिया।रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों के धरने के कारण कई रेलगाड़ियों के मार्ग में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि-” 30 से अधिक रेलगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई और उनके मार्ग में परिवर्तन किया गया या उन्हें रद्द कर दिया गया। रामनवमी के अवसर पर रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित होने से यात्रियों को भी परेशानी हुई।”
Read more : मस्जिद पर काल्पनिक तीर चलाने को लेकर BJP नेता ने मांगी मांफी, बोलीं- युवाओं को भड़काने में माहिर है AIMIM
हरियाणा प्रशासन ने पूरा नहीं किया आश्वासन
इस दौरान किसान मजदूर मोर्चा नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि-” हरियाणा प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया था कि गिरफ्तार किसानों को 16 अप्रैल तक रिहा कर दिया जाएगा। जब हमारे किसानों को रिहा नहीं किया गया, तो हमने रेल पटरियों पर धरना देने का फैसला किया। मौजूदा किसान आंदोलन के दौरान नवदीप सिंह समेत तीन किसानों को गिरफ्तार किया गया है। किसान नेताओं ने कहा कि-” जब तक प्रदर्शनकारियों को रिहा नहीं किया जाता, वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।”
Read more : PM मोदी से मिलने के लिए उत्सुक Elon Musk 21 अप्रैल को होगा पहला भारत दौरा
किसान नेताओं के रिहाई का कर रहे मांग
13 फरवरी को जब किसानों द्वारा दिल्ली जाने का ऐलान किया गया था, तब किसान आंदोलन 2.0 में कई किसान और किसान नेताओं को हिरासत में लिया था। उनकी रिहाई के लिए किसान मांग कर रहे हैं। जिसके बाद अब संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीति और किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने शंभू रेलवे ट्रैक पर किसान धरना लगाकर बैठ गए हैं। किसानों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़कर शंभू रेलवे ट्रैक पर धरना लगा दिया। पुलिस ने किसानों को फिर बातचीत के लिए रोका मगर बात नहीं बनी किसान रेल ट्रैक तक पहुंचने में कामयाब रहे और शम्भू स्टेशन पर पहुंच कर रेल ट्रैक जाम कर दिया।
Read more : विदाई की रस्म रुकवाकर मतदान करने पहुंची दुल्हन,लोगों को दिया ये संदेश..
इन ट्रेनों के रूट बदले
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अमृतसर से न्यू जलपाईगुड़ी, अमृतसर से कटिहार, पठानकोट से पुरानी दिल्ली, अमृतसर से टाटा नगर, कोलकाता से अमृतसर, दिल्ली से अमृतसर, हरिद्वार से अमृतसर और दरभंगा से अमृतसर तक की रेलगाड़ियों के मार्ग में बदलाव किया गया।