बिहार (बेतिया): संवाददाता – विनोद कुमार
बेतिया। जिले में बुद्धवार को लगभग कुछ स्थानों पर झमाझम बारिश हुई है। इसके चलते किसानों में खुशी देखने को मिल रही है। जबकि जिले में मौसम भी सुहाना हो गया है। इस बारिश से किसान जो धान की रोपनी बची है उसे पूरा करने में जुटे हैं। फिलहाल जिले में 80 प्रतिशत धान की रोपनी हो गई है। अब किसान धान की फसल को बचाने के लिए सिंचाई की व्यवस्था करने में लगे हैं। ऐसे में यह बारिश धान की फसल के लिए काफी वरदान साबित हो रही हैं।
बता दें कि बेतिया जिले में जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में अच्छी बारिश नहीं हुई। दो-तीन दिन हल्की बारिश होने से धान की रोपनी भले रफ्तार पकड़ी लेकिन फिर मौसम बदल जाने से रोपनी प्रभावित होने लगी। लेकिन किसानों का कहना है कि यदि इसी तरह हल्की बारिश एक-दो दिन के अंतराल पर होती रही तो धान की फसल बच जाएगी। और फसल का उत्पादन भी ठीक होगा।
बारिश से मिली गर्मी से राहत
उधर बारिश होने से आम लोगों को भी गर्मी से काफी राहत मिली है। बीते कुछ दिनों से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान थे। तेज धूप व उमस भरी गर्मी से लोग में तरह तरह की बीमारियां फैल रही थी। अब किसान और मवेशी राहत की सांस ले रहे है। बुध्दवार को सुबह तेज धूप देख कर लोग यह सोचे की अब बारिश नहीं होगी। लेकिन अचानक दोपहर के समय आसमान में बादल छा गए और बारिश शुरू हो गई। जो जिले के कुछ प्रखंडों में बारिश हुई हैं जिससे किसानों में खुशी देखी जा रही है। बारिश होने से शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी भी हो रही हैं।
read more: NTA ने यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी किया, ऐसे चेक करें कटऑफ
छापेमारी में पांच ली0 देशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
बेतिया। नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत साठी थाना क्षेत्र के हिंगुलहर गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना पक कार्यवाई करते हुए शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है। शराब कारोबारी की पहचान लाल बिहारी साह हिंगलहर निवासी के रूप में हुई है। इस संदर्भ मे थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी के पास से पांच लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई करते हुए बेतिया न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।