आरती तिवारी
Farmer Protest Shambhu Border: पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर करीब 13 महीने से धरने पर बैठे आंदोलनकारी किसानों आंदोलन को पुलिस ने जबरन खत्म कर दिया है. बीती रात शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पंजाब पुलिस ने एक्शन किया और किसानों का धरना खत्म कराया. शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने बुलडोजर से टेंट जमींदोज कर दिए. धरना दे रहे किसानों का अस्थायी मंच भी तोड़ दिया गया और वहां से किसानों को निकाला. कई किसान हिरासत में लिए गए हैं.शंभू बॉर्डर की तरह ही खनौरी बॉर्डर पर भी पुलिस का एक्शन दिखा.
तंबुओं पर बुलडोजर एक्शन देखने को मिला

बताते चले कि, पहले किसानों के तंबू उखाड़े…अस्थायी तंबुओं पर बुलडोजर एक्शन देखने को मिला… फिर शंभु बॉर्डर को खाली कराया गया. कई किसानों को हिरासत में लिया गया. यहीं नहीं पंजाब हरियाणा के शंभु बॉर्डर को खाली कराने के बाद सीमेंट से बनाए गए बैरिकेट को तोड़ा जा रहा है. इससे पहले कल देश रात किसानों के अस्थायी कैंप तोड़ दिए गए.शंभु बॉर्डर पर ताबड़तोड़ एक्शन में जुटी ये पंजाब की पुलिस है. किसानों पर बुलडोजर एक्शन आम आदमी पार्टी की सरकार के निर्देश पर हो रहा है. वहीं आम आदमी पार्टी जो दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन को जोर-शोर से समर्थन दे रही है लेकिन पंजाब में कुर्सी पर आंच आती देखी तो प्रहार करने लगे और चुनाव में msp की गैरेंटी देने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान को सत्ता मिलने के बाद मुसीबत नजर आने लगी.
किसानों के टेंट उखाड़े…पंखे तोड़े
पंजाब पुलिस बुलडोजर लेकर शंभु बॉर्डर पहुंची और किसानों के टेंट उखाड़ दिए.पंखे तोड़ दिए…आस्थायी टेंट शेट भी उखाड़ फेंके…यहीं नहीं जिसने भी इस कार्रवाई का विरोध करना चाहा. उन्हें जबरन बसों पर उठाकर ठूस दिया गया. किसानों पर एक्शन हुआ तो उस समय इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई.
पंजाब पुलिस का एक्शन

भगवत मान सरकार की ओर से की गई कार्रवाई ने ना सिर्फ कांग्रेस ही बल्कि बीजेपी को भी मौका दे दिया है..मान सरकार को घेरने का….पंजाब हरियाणा के शंभु बॉर्डर पर जैसे ही किसानों के टेंट हटाने की तस्वीरे आने लगी..सियासत भी गर्माने लगी है…बीजेपी और कांग्रेस का डबल अटैक आम आदमी पार्टी की सरकार पर शुरू हो गया है…हमले का प्रहार सबसे पहले कांग्रेस की तरफ से हुई है.कांग्रेस ने इस पूरी कार्रवाई को साजिश बताया है.
शिरोमणी अकाली दल ने किया कटाक्ष

शिरोमणी अकाली दल ने तो कटाक्ष करते हुए कहा दिया कि भगवान मान का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है… चुनाव के समय में यही भगवंत मान किसानों के पास जाकर कह रहे थे कि मेरी सरकार बनाइए, MSP की गारंटी मैं दूंगा…किसानों पर बुलडोजर ने भगवत मान सरकार की पोल खोलकर रख दी है.चुनावी मौसम को देखते हुए…भगवंत मान किसानों को अपना बना लेते है और उन पर ही एक्शन लेते नजर आ रहे है. अब देखना होगा इस मामले में सियासत और कितनी गहरी होती है.
Read More: Nitin Gadkari की बड़ी घोषणा… 6 महीने में पेट्रोल कारों की कीमत पर मिलेगा इलेक्ट्रिक वाहन