फरीदाबाद संवाददाता- मनोज
- यरपर्सन रेनू भाटिया और महिला डॉक्टरों ने छात्राओं और महिलाओं को संतुलित आहार के बारे में किया जागरूक ।
- महिला आयोग द्वारा हरियाणा के प्रत्येक जिले में आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम
फरीदाबाद: राष्ट्रीय महिला आयोग के सानिध्य में आज महिला आयोग हरियाणा द्वारा बाल भवन में पौषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिला आयोग की चेयरपर्स रेनू भाटिया, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा की पूर्व प्रधान डॉक्टर पुनीता हसीजा और अन्य महिला डाक्टर मौजूद रही। इस मौके पर आशा वर्करस और आंगनवाड़ी वर्करस के अलावा स्कूली छात्राएं भी शामिल हुई जिन्हें संतुलित आहार के फायदो के बारे में जागरूक किया गया।
जंक फूड से करें परहेज
महिला आयोग हरियाणा द्वारा बाल भवन में पौषण माह कार्यक्रम की शुरुआत महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने दीप जलाकर की। उन्होंने बताया कि आज का कार्यक्रम राष्ट्रीय महिला आयोग के सानिध्य में फरीदाबाद के बल भवन में मनाया गया जिसमें जागरुक करते हुए बताया गया कि छात्राओं को जंक फूड से परहेज करना चाहिए और संतुलित आहार लेने की आदत डालनी चाहिए ताकि आने वाले समय में वह एक स्वस्थ महिला के रूप में देश को अपना योगदान दे सकें और और आने वाली स्वस्थ पीढ़ी जन्म ले सके।
उन्होंने बताया कि आज महिला डॉक्टरों द्वारा खानपान और संतुलित आहार लेने के लिए जागरूक किया गया। रेनू भाटिया ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम प्रदेश के तमाम जिलों में आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा की पूर्व प्रधान डॉक्टर पुनीता हसीजा और अन्य महिला डाक्टर ने कहां की आज उन्होंने महिलाओं को जागरुक करते हुए बताया है कि सुपोषित भारत, सशक्त भारत बनेगा।