Fauji 2: बॉलीवुड के किंग खान आज अपना जन्मदिन मना रहे है. इस अवसर पर उनके प्रशंसकों को एक बड़ा तोहफा मिला है. ‘फौजी 2’ (Fauji 2) के निर्माताओं ने इस खास दिन पर शो का ट्रेलर जारी कर दर्शकों में उत्साह और रोमांच भर दिया है. ‘फौजी’ वह शो है जिसने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को अभिनय की दुनिया में पहली बार दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया था, और अब इस शो का दूसरा भाग गौहर खान और विक्की जैन की नई कास्ट के साथ लौट रहा है. यह नया संस्करण समकालीन मोड़ के साथ फौजी की विरासत को आगे बढ़ाएगा.
गौहर खान ने जताई खुशी
बताते चले कि, फौजी 2 (Fauji 2) में मुख्य भूमिका निभाने वाली गौहर खान ने इस परियोजना को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया है. गौहर खान ने कहा, “हमारे समय के प्रतिष्ठित शो का हिस्सा बनना मेरे लिए जादुई अनुभव है. यह शो कई दिलों को छू चुका है और इसमें काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है. हमें इस शो की विरासत को संभालने की जिम्मेदारी भी दी गई है, और हम इस नई कहानी को दर्शकों के सामने लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं.”
निर्माता संदीप सिंह का बयान
फौजी 2 (Fauji 2) को फिर से स्क्रीन पर लाने वाले निर्माता संदीप सिंह ने इस परियोजना के महत्व पर चर्चा की. उन्होंने कहा, ‘फौजी 2’ उस क्लासिक शो के लिए एक श्रद्धांजलि है जिसने हमें शाहरुख खान की अद्भुत प्रतिभा से परिचित कराया. हम इस शो को एक नए, समकालीन संस्करण के रूप में पेश कर रहे हैं ताकि दर्शकों को पहले की तरह ही रोमांच का अनुभव हो सके.”
Read More: Sarfaraz Khan के साथ हुआ खेला ? भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में रोहित-गंभीर के फैसले पर उठे सवाल
नए कलाकार और रचनात्मक टीम
फौजी 2 (Fauji 2) में गौहर खान और विक्की जैन के अलावा अन्य नए कलाकार भी शामिल हैं. शो में सेना पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें एक आधुनिक दृष्टिकोण के साथ कहानी को आगे बढ़ाया गया है. यह शो हर सोमवार से गुरुवार डीडी नेशनल पर प्रसारित होगा.
इस शो को संदीप सिंह ने निर्मित किया है और इसके रचनात्मक निर्देशन की जिम्मेदारी भी उन्हीं के हाथों में है. विक्की जैन और जफर मेहदी सह-निर्माता हैं, जबकि समीर हल्लिम शो के क्रिएटिव हेड हैं. इसका टाइटल ट्रैक श्रेयस पुराणिक द्वारा लिखा गया है और सोनू निगम ने इसे अपनी आवाज दी है. शो की कहानी विशाल चतुर्वेदी ने लिखी है, पटकथा अमरनाथ झा ने तैयार की है, और संवाद अनिल चौधरी और चैतन्य तुलस्यान ने लिखे हैं.
फौजी की विरासत को नया रूप देने का प्रयास
फौजी 2 (Fauji 2) के माध्यम से निर्माताओं ने एक बार फिर से उस भावना को जीवित करने का प्रयास किया है, जो फौजी के पहले संस्करण के साथ जुड़ी थी. नए कलाकारों और आधुनिक दृष्टिकोण के साथ फौजी 2 दर्शकों को सेना और देशभक्ति पर आधारित एक रोमांचक सफर पर ले जाएगा.
Read More: Chhath Puja 2024: बिहार के कण-कण में बसा लोक आस्था का पर्व छठ…जानिए किस दिन से हो रही इसकी शुरुआत…