Death Anniversary : कई टीवी शोज में काम किया लेकिन जो पॉप्युलैरिटी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला नें ‘बिग बॉस 13’ से हासिल की थी, उसके बाद तो उन्होंने लाखों दीवाने बना लिए थे। वहीं आज हमारे बीच सिद्धार्थ शुक्ला नहीं हैं, लेकिन अपनी यादों के जरिए वह हमेशा हम सभी के बीच मौजूद हैं। बता दे कि सिद्धार्थ शुक्ला की Death Anniversary हैं। वहीं आज सिद्धार्थ शुक्ला को गाए 2 साल पुरे हो गए लेकिन उनके फैंस अभी तक उन्हें नहीं भूल पाए हैं। बता दे कि शुक्ला के निधन की खबर ने सबके होश उड़ा दिए थे। वहीं सिद्धार्थ केवल 40 साल के थे। जब उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई थी।
कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ निधन
सिद्धार्थ शुक्ला इंडस्ट्री में सबसे पसंदीदा और टैलेंटेड एक्टर्स में से एक थे, जिन्होंने हर बार अपने काम से दर्शकों का दिल जीता। 2 सितंबर, 2021 को उनके निधन ने इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया और फैंस को सदमे में डाल दिया। सिद्धार्थ का 40 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया।
टर्की में वर्ल्ड बेस्ट मॉडल का जीता था खिताब
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के बारें में अगर बात करें तो कम ही लोग जानते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला ने 2005 में टर्की में वर्ल्ड बेस्ट मॉडल का खिताब जीता था।
बिग बॉस 13’ से मिली थी फैम
आज सिद्धार्थ शुक्ला को मरें हुए 2 साल पुरे हो गए। बता दे कि उन्हेनें अपना मॉडलिंग में करियर शुरू करने से लेकर ‘बालिका वधू’, ‘दिल से दिल तक’, ‘खतरों के खिलाड़ी 7’ जैसे कई सीरियल में काम किया। वहीं इसके साथ वो वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में भी दिखाई दिए थे। बता दे कि सिद्धार्थ ने हिंदी रोमांस वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ में भी काम किया। लेकिन सिद्धार्थ को लोकप्रियता ‘बिग बॉस 13’ से मिली।
40 कि उम्र में हुई थी मौत
सिद्धार्थ का 40 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। वहीं सिद्धार्थ सिर्फ एक स्टार नहीं थे, वह एक आइकन थे। बता दे कि उनके स्टार बनने का सफर मॉडलिंग से शुरू हुआ और उन्होंने जल्द ही अपना बड़ा नाम बना लिया था। लेकिन यह सिर्फ उनका काम नहीं था, जिसने सिद्धार्थ को लोगों का चहेता बना दिया, बल्कि यह उनकी पर्सनैलिटी, विनम्रता और ऑफ-स्क्रीन मिजाज था, जो उन्हें सबसे अलग बनाता था।
Read more : घर पर बनाए इस आसान विधि से ऑरेंज मोजितो
परिवार के लोग ने श्रद्धांजलि दि
सिद्धार्थ शुक्ला की पुण्यतिथि पर उनके फैंस और परिवार के लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर लोग सिद्धार्थ को याद कर इमोशनल हो रहे हैं। बता दे कि कई यूजर ने सिद्धार्थ का वीडियो शेयर कर याद कर इमोशनल हो रहे हैं। वहीं, एक और यूजर ने लिखा, “आज 2 साल हो गए। लोग चले जाते हैं और समय के साथ जीने की आदत हो जाती है।” बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2005 में तुर्की में हुए वर्ल्ड बेस्ट मॉडल में हिस्सा लिया। सिद्धार्थ ने इसमें जीत हासिल की और वर्ल्ड बेस्ट मॉडल का कॉन्टेस्ट जीतने वाले पहले एशियन व्यक्ति बने।
इन टीवी शोज में किए काम
सिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2008 में बाबुल का आंगन छूटे ना से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने जाने पहचाने से ये अजनबी, लव यू जिंदगी, बालिका वधू जैसे टीवी शोज किए। उन्होंने म्यूजिक वीडियोज और वेब सीरीज में भी काम किया। ‘बिग बॉस 13’ में लोगों को उनकी अलग साइढ देखने को मिली, जिसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग में तेजी से इजाफा हो गया।