Harrdy Sandhu: दिल्ली-NCR में दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रदूषण को लेकर आम लोगों से लेकर मशहूर सिंगर को घबराने पर मजबूर कर दिया हैं। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए मशहूर पंजाबी सिंगर हार्डी संधू ने अपना शो कैंसिल कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रशंसकों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिसके चलते उन्होंने अपना शो कैंसिल कर दिया हैं।
read more: Uttarakhand के उस इलाके में आया भूकंप ,जहां फंसे हैं 40 मजदूर..
सिंगर ने कार्यक्रम को रद्द करते हुए कहा
आपको बता दे कि शनिवार को पंजाबी सिंगर हार्डी संधू का कार्यक्रम होना था, जिसके लिए सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। बता दे कि सिंगर ने अपने कार्यक्रम को रद्द करते हुए कहा कि प्रशंसकों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आयोजक जल्द ही गुरुग्राम के शो की नयी तारीख की घोषणा करेंगे। मिली कुछ जानकारी के अनुसार पता चला है कि हार्डी संधू 18 नवंबर को ‘इन माई फीलिंग्स’ नामक अपना पहला अखिल भारतीय दौरा शुरू करने वाले थे, जिसका पहला शो दिल्ली-एनसीआर में होने वाला था।
प्रदूषण सभी को सता रहा
बताते चले कि राजधानी दिल्ली और एनसीआर में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण सभी को सता रहा हैं। इसके चलते ही सिंगर हार्डी संधू ने गुरुग्राम में होने वाला अपना शो फिलहाल स्थगित कर दिया है। सिगंर ने कहा कि आयोजक जल्द ही गुरुग्राम के शो की नई तारीख की घोषणा करेंगे। मिली कुछ जानकारी के अनुसार पता चला हैं कि हार्डी संधू 18 नवंबर को ‘इन माई फीलिंग्स’ नामक अपना पहला अखिल भारतीय दौरा शुरू करने वाले थे, जिसका पहला शो दिल्ली-एनसीआर में होने वाला था।
संगीत प्रेमियों के बीच छाए रहते
सिंगर हार्डी संधू सभी संगीत प्रेमियों के बीच छाए रहते हैं। फैंस उनके गाने सुनने के लिए बहुत ही बेताब रहते हैं। बिजली बिजली, क्या बात है और नाह गोरिए जैसे गानों के लिए उन्हें खूब सराहना मिली है। इसके बाद उनके फैंस की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। संधू देशी बीट और पंजाबी गानों के लिए संगीत प्रेमियों के बीच खासा लोकप्रिय हैं।
read more: विधानसभा चुनाव: मध्य प्रदेश में थम गया चुनाव प्रचार प्रसार, जानें किसने कितनी रैलियां की..
प्रदूषण का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं। पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा में किसानों की ओर से खेतों में पराली जलाए जाने की वजह से राजधानी दिल्ली में प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही एनसीआर यानी दिल्ली के आसपास के क्षेत्र जैसे नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव में भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा है। राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गुरुवार (16 नवंबर) सुबह आठ बजे 392 दर्ज किया गया। यह सामान्य से भी आठ गुना ज्यादा है। पड़ोसी गुरुग्राम में भी एक्यूआई 322 दर्ज किया गया जो सामान्य से करीब 7 गुना है।