उ0प्र (लखनऊ): संवाददाता – मोहम्मद कलीम
शाहजहांपुर। पुलिस ने शाहजंहापुर में भी नकली चाय की फैक्टरी का भंडाफोड़ कर दिया है। शाहजहांपुर संवाददाता के मुताबिक खाद्य सुरक्षा विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने चौक कोतवाली इलाके के टोल टैक्स के पास स्थित एक फैक्ट्री में छापा मारकर दस क्विंटल नकली चाय की पत्ती बरामद की है। पुलिस ने ताजा कंपनी की नकली चाय, गगन ब्रांड कंपनी के नकली गुटखा के रैपर व भारी मात्रा में गुटखा बरामद हुआ। टीम ने बरामद सामग्री को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फैक्ट्री की छापेमारी
रविवार शाम मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा व सीओ सिटी बीएस वीर कुमार ने भारी पुलिस बल व एसओजी के साथ फैक्ट्री में छापा मारा। यहां जितेंद्र वर्मा नाम का व्यक्ति फैक्ट्री का संचालन करते पाया गया। टीम को पैकेट व खुली करीब दस क्विंटल नकली चाय पत्ती बरामद हुई। इसके अलावा गगन ब्रांड का नकली गुटका भी बनाया जा रहा था। फैक्ट्री से 6 क्विंटल चाय की पत्ती पैकिंग में और चार क्विंटल खुली बरामद हुई है। डेढ़ किलो गुटका व गगन ब्रांड कंपनी का रैपर बरामद हुए हैं। बरामद माल को सीज कर दिया गया है।
read more: IND vs WI के बींच तीसरा टी-20 मुकाबला आज, सीरीज बचाने उतारेगी टीम इंडिया
लैब ने भेजे जांच के लिए सैंपल
खाद्य विभाग ने चाय की पत्ती के चार सैंपल सील किए हैं। उन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है। नकली चाय की पत्ती को जिले के अलावा पड़ोसी जिलों में भी सप्लाई किया जाता था। फैक्टरी में उपस्थित मिले कर्मचारी ने चार महीने से चाय की पत्ती बनाने की बात स्वीकार की है।
नकली चाय की फैक्टरी डॉ. राजेश की जगह पर चलाई जा रही थी। डॉ. राजेश ने किराये पर जगह दी थी। हालांकि, किरायानामा नहीं मिल सका है। फैक्टरी का संचालक सरोज नाम का व्यक्ति बताया जा रहा। आरोपी जितेन्द्र वर्मा कोतवाली शाहजहांपुर, सुरेन्द्र पुत्र इन्द्रपाल निवासी ग्राम पतेउरा थाना भरुआ सुमेरपुर जनपद हमीरपुर, नन्हेलाल ग्राम अर्कररा रसूलपुर थाना कांट जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया। सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद तीनों को जेल भेज दिया