- डिप्टी सी एम,व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के ग्रह नगर मल्लावां में ही स्वास्थ्य विभाग काली कमाई में जुटा
हरदोई संवाददाता : Arvind Tiwari
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के गृह नगर मल्लावा में इन दिनों फर्जी तरीके से संचालित नर्सिंग होम अस्पतालों व पैथोलॉजी की भरमार है । जिसमें ना ही प्रशिक्षित डॉक्टर मौजूद हैं और ना ही पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद है । मानकों की बात करें तो नर्सिंग होम अस्पतालों की बिल्डिंग , डॉक्टर की डिटेल , पैरामेडिकल स्टाफ की डिटेल के साथ पूरी जानकारी देनी होती है । इसके बाद स्वास्थ्य विभाग लाइसेंस जारी करता है।
Read more : बृजभूषण सिंह का दबदबा बरकरार, संजय सिंह बने WFI के नए अध्यक्ष
फर्जी व मानक विहीन अस्पताल..
लेकिन इस प्रकार की सुविधाएं तो दूर और जिन डॉक्टरों के नाम और डिग्री लिखी होती है, शायद वह कभी आते भी नही हैं और लाखों की मोटी रकम लेकर एक साल के लिए भाड़े पर डिग्री देकर संचालक इलाज के दौरान कई गुना रकम मरीजों से वसूलते हैं।दरअसल इस प्रकार के फर्जी व मानक विहीन अस्पताल , नर्सिंग होम , पैथोलॉजी स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के गृह नगर का हाल है तो भला दूसरी जगह का क्या हाल होगा । फिलहाल मानकों की धज्जियां उड़ा रहे नर्सिंग होम व अस्पतालों की जांच भी नहीं होती है । हर बार की तरह जब किसी हॉस्पिटल में किसी की मौत हो जाती है तब पूरा स्वास्थ्य महकमा अस्पताल और संचालक के पीछे पड़ जाता है ।