Devendra Fadnavis : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे भी सामने आ गए है. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया है. नई सरकार के गठन को लेकर राजनीतिक दलों में उथल पुथल मची हुई है. अब नतीजे सामने आने के बाद दिल्ली में बैठकों का सिलसिला शुरु होने जा रहा है. आज शाम दिल्ली में एनडीए और इंडिया अलायंस दोनों की महत्वपूर्ण बैठक होनी है.
Read More: 400 पार का सपना रहा अधूरा?UP में Rahul-Akhilesh की जोड़ी का दिखा कमाल
देवेंद्र फडणवीस ने ली खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी
इस बार के चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए को 292 सीटों पर जीत मिली है. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन ने 234 सीटों पर जीत दर्ज की है. 2024 के चुनवा में बीजेपी के खराब परफॉर्मेंस का असर महाराष्ट्र में दिखने शुरु हो गया है. बीजेपी के दिग्गज नेता और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफे की पेशकश की है. उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हैं.
बीजेपी को मिली 9 सीटें
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी समेत NDA का परफॉर्मेंस उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा. प्रदेश में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. भाजपा इनमें से सिर्फ 9 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 23 सीटें मिली थीं, जबकि पार्टी ने कुल 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
Read More: Delhi में आग लगने की दूसरी बड़ी घटना,कृष्णा नगर इलाके के एक बिल्डिंग में लगी आग,3 की मौत
खराब प्रदर्शन से निराश देवेंद्र फडणवीस
लोकसभा चुनाव 2024 में महारष्ट्र में भाजपा के खराब प्रदर्शन से निराश देवेंद्र फडणवीस ने प्रदेश के डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है. उन्होंने कहा, ‘मैं महाराष्ट्र में हुई हार की जिम्मेदारी लेता हूं. मेरा राष्ट्रीय नेतृत्व से निवेदन है कि मुझे महाराष्ट्र सरकार में जो पद मेरे पास है, उससे मुक्त कर दिया जाए, ताकि मैं पार्टी के लिए समर्पित होकर काम कर सकूं और उसे आगे बढ़ा सकूं.’ बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपाने शिवसेना (शिंदे गुट) और NCP (अजित पवार गुट) के साथ चुनावी गठजोड़ किया था. साल 2019 के संसदीय चुनाव में बीजेपी का शिवसेना के साथ चुनावी गठजोड़ था. उस वक्त शिवसेना का विभाजन नहीं हुआ था.
देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी का जताया आभार
इसी कड़ी में आगे देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जनता ने पंडित नेहरू के बाद एक बार फिर से PM मोदी को तीसरी बार पीएम बनने का मौका दिया है. उसके लिए उनका आभार. पहली बार ओडिशा में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है. देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, ‘इंडिया गठबंधन को जितनी सीटें मिली हैं, उतना तो सिर्फ बीजेपी को मिली है. इंडिया गठबंधन जो माहौल तैयार करने की कोशिश कर रहा था, वह नहीं हुआ. महाराष्ट्र में जितनी सीटें अपेक्षित थीं, वो हमें नहीं मिली. महाविकास आघाड़ी द्वारा संविधान बदलने का जो नैरेटिव तैयार किया था, उसे हम झूठा साबित करने में हम असफल रहे. इसके चलते हमारा प्रदर्शन खराब रहा.’
Read More: आखिर क्यों मुस्लिम समाज से नाराज हुई बसपा सुप्रीमो? नतीजों के बाद दिया बड़ा बयान..