रायबरेली संवाददाता : बलवंत सिंह
डलमऊ: इन दिनों आई फ्लू के बढ़ते केस कहीं ना कहीं परेशानी का कारण बन रहे है. यह वायरस आंखों पर हमला कर रहा है. खासतौर से बच्चों को निशाना बना रहा है. आई फ्लू होने पर आंखें लाल होने के बाद आंखों में खुजली होती है. साथ ही आंखों से चिपचिपा पानी भी बहने लगता है. हालांकि 4 से 5 दिनों में यह वायरस अपने आप चला जाता है लेकिन कई बाहर ज्यादा परेशानी होने पर चिकित्सक की सलाह भी लेनी आवश्यक है. एडिनो वायरस के दौरान चिकित्सकों ने भी एहतियात बरतने की सलाह दी है।
जिला अस्पताल से लेकर सभी चिकित्सा अस्पतालो में मरीजों की संख्या बढ़ गई है।खासतौर से आंखों में जलन के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। और रोज डेढ़ सौ से अधिक पेशेंट आंखों की इस परेशानी को लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। खासतौर से बच्चें इसमें प्रभावित हुए हैं।बरसात का मौसम आने के साथ ही जनपद के डलमऊ समेत कई इलाकों में पिंक आई यानी कंजक्टी वाइरस फैल गया है। आंखों में चुभन के साथ इसके लक्षण शुरू हो रहे हैं।
READ MORE : डेंगू बुखार से बचने के लिए अपनाए ये उपाए..
24 घंटे के भीतर पानी बहने से लेकर आंखें लाल होने तक की स्थिति में पीड़ित पहुंच रहे हैं। सीएचसी डलमऊ में पिछले एक हफ्ते से रोज औसतन मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं। जलजमाव और उमस के बाद अब संक्रामक बीमारियां फैलना शुरू हो गई है। बुखार,सर्दी-जुकाम, उल्टी और दस्त के बाद अब लोगों में आंखें लाल होने की समस्या (कंजक्टिवाइटिस) बढ़ गई है। अस्पतालों में आंखों में खुजली और जलन से परेशान लोगों की संख्या बढ़ने लगी है।
सीएचसी अधीक्षक ने बताए आई फ्लू के लक्षण
डलमऊ सीएचसी अधीक्षक डा नवीन कुमार का कहना है कि एडिनो वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ी है। यह वायरस बारिश के इन दिनों में अपना संक्रमण फैलाता है और कुछ दिनों में स्वतः चला जाता है।. यह वायरस आंखों पर हमला करता है जिसे हम आंखें आना भी कहते है। आंखों में तेज जलन, आंखें लाल होना, आंखों से चिपचिपा पानी निकलना और आंखों में खुजली होना इसके मुख्य लक्षण है।
READ MORE : मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राएं ने संभाला एकदिवसीय ये पदभार…
ऐसे करें बचाव
इस वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता है यदि एक व्यक्ति इसका शिकार हुआ है ।तो वह दूसरे में आसानी से पहुंच जाता है।यदि आंखों में जलन ज्यादा है तो चिकित्सकीय चला लेना बहुत जरूरी है।मरीज को चाहिए कि वह बिना चिकित्सक की सलाह किसी भी दवाई का प्रयोग आंखों में नहीं करें।सोशल डिस्टेंसिंग इस वायरस को आगे फैलने से रोकती है।साथ ही यदि कोई मरीज इस से प्रभावित है तो वह आंखों पर यदि चश्मा लगा कर रखे तो भी यह वायरस आगे नहीं फैलता है।वायरस से प्रभावित व्यक्ति को भीड़ भाड़ वाली जगह से बचना चाहिए।