Weather Update: देश के कई राज्यों में लोगों को भीषण गर्मी की सितम झेलना पड़ रहा है. राजधानी दिल्ली का तो काफी ज्यादा बुरा हाल है. यहां पर इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है कि घरों में लगे AC और कूलर भी फेल होते हुए दिखाई दे रहे है. मौसम विभाग ने भी दिल्ली-एनसीआर में लू चलने की घोषणा कर दी है. बता दें कि शुक्रवार का दिन दिल्ली के 13 सालों में सबसे गर्म दिन रहा. देश के कई हिस्सों में पड़ रही प्रचंड गर्मी और लू की वजह से लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है.
Read More: UP में BJP को मिला महान दल का समर्थन,सपा को लगा झटका
उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में प्रचंड गर्मी
बताते चले कि, उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार को प्रचंड गर्मी थी. पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे यह देश का सबसे गर्म स्थान बन गया. इसके साथ ही राजस्थान में 19, हरियाणा में 18, दिल्ली में आठ और पंजाब में दो स्थानों पर पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. जबकि, हरियाणा के सिरसा में पारा 47.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
IMD ने हीटवेव के लिए ऑरेंज अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग लगातार लोगों को अपडेट कर रहा है और सभी को लू से बचने की चेतावनी जारी कर रहा है. दिल्ली में अगले दो दिनों तक लू चलने की संभावना है. IMD ने अगले दो दिनों के लिए हीटवेव के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली का औसत अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सर्वाधिक है. यह सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को अगले पांच दिनों तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में लू चलने की चेतावनी दी है. इसने अगले चार दिनों तक मध्य प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में लू चलने की भी भविष्यवाणी की है. उसके बाद हल्की आंधी आ सकती है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है.
Read More: Haryana के नूंह में बड़ा हादसा,श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग,8 लोगों की जिंदा जलकर मौत
मध्य भारत में हीट वेव की स्थिति शुरू होने की संभावना
आपको बता दे कि, मौसम विभाग के अनुसार, मई में देश भर में कई जगहों पर पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. पंजाब और हरियाणा में भी तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के करीब है और लू के हालात उत्तर प्रदेश जैसे ही हैं. मौसम विभाग ने कहा कि अगले पाच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत और बिहार के मैदानी इलाकों में गर्मी से लेकर गंभीर लू चल सकती है और 18 मई से पूर्वी और मध्य भारत में हीट वेव की स्थिति शुरू होने की संभावना है.
राजस्थान में तेज गर्मी का दौर रहा जारी
राजस्थान के अधिकांश जिलों में शुक्रवार को तेज गर्मी का दौर जारी रहा. प्रदेश के एक दर्जन जिले भीषण गर्मी पड़ने की वजह से तपते रहे. राज्य के बाड़मेर एवं जैसलमेर जिलों में शुक्रवार को 47 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर व चूरू जिलों में 46 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया है. बीकानेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर सहित एक दर्जन जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है। श्रीगंगानगर में गु्रुवार को 46 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. बाड़मेर,जैसलमेर सहित कई स्थानीय निकायों ने लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए टैंकरों से सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाया गया.
Read More: गोण्डा पहुंचे कैबिनेट मंत्री A. K. Sharma ने करण भूषण सिंह के पक्ष में मांगा वोट