MotoGP : देश में शुक्रवार 22 सितंबर को इंडियन MotoGP का आयोजन बीआईसी के ट्रैक पर हुआ हैं। बता दें कि MotoGP के रेस में बाइक राइडर्स 360 किमी प्रति घंटे की रफ्तार भरकर सुपर बाइक को icc के ट्रैक पर चलाएंगे। वहीं शुक्रवार को MotoGP भारत का उद्घाटन सद्गुरु जग्गी वासुदेव के द्वारा किया गया। साथ ही इस अवसर पर बॉलीवुड समेत कई क्षेत्रों की जानी मानीं हस्तियां भी मौजूद थे। बता दें कि 24 सितंबर को फाइनल रेस में विजेताओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
इन 3 दिनों तक रहेगा गेम का फार्मेट
बीआईसी पर होने वाली MotoGP का आयोजन 3 दिन तक होने वाला हैं। वहीं पूरे 3 दिन तक MotoGP के आयोजन में 41 टीमों के 82 राइडर अपनी बाइको से खुब हुंकार भरेगें। बता दें कि बीआईसी पर होने वाले में करीब सवा लाख दर्शक रेस का आनंद लेंगे। साथ ही 5 हजार विदेशी रेस देखने के लिए ग्रेनो भी आएंगे। वहीं 22 से 24 सितंबर तक 1000 सीसी की सुपर बाइकें ट्रैक पर दौड़ेंगी।
बता दें कि 22 सिंतबर के दिन तीन फार्मेट में रेसर सर्किट पर प्रैक्टिस रेस करेंगे। वहीं दूसरे दिन 23 सितंबर को क्वालीफाइंग रेस होगी। इसमें पोल पोजीशन (सबसे आगे) पाने के लिए क्वालीफाइंग रेस में विश्व भर के चैंपियनों के बीच रफ्तार की जंग होगी। 24 सितंबर को भारत मोटो जीपी की खिताबी दौड़ में खिलाड़ी एक दूसरे को पछाड़ेंगे।
सद्गुरु ने कही ये बात
बीआईसी में सद्गुरु को बहुत ही खुश देखा गया। वहीं इस दौरान उन्होंने यह कहा कि भारत के लिए बहुत अच्छी बात है कि इस तरह का बड़ा आयोजन हो हो रहा हैं। भारत के लिए यह तारीफ की बात हैं। बता दें कि सद्गुरु ने यह भी कहा कि मुझे बाइक का बहुत शौक है और मैंने लंदन से लेकर कावेरी तक बाइक से सफर भी किया हैं। उनका कहना है कि कई लोग कहते हैं की बाइक रेसिंग एक रिस्क हैं, और इसमें खतरा हैं। वहीं मैं मनाता हुँ कि गेम रेसिंग बहुत ही आंनद वाला खेल है। हर खेल के कुछ नियम होते है। नियमों का पालन करना एक खिलाड़ी का काम हैं।
MotoGP खेल की टाइमिंग
बता दें कि मोटोजीपी खेल का आयोजन जो कि भारत के ग्रेटर नोएडा में हो रहा हैं। उसकी टाइमिंग शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:40 बजे तक रहेगी। उसके बाद शनिवार को सुबह 9:10 बजे से बाइक रेस शुरू होगी। जो शाम करीब 6:00 बजे खत्म होगी। अंतिम और तीसरे दिन बाइक रेस सुबह 11:10 बजे शुरू होगी और करीब शाम 6:00 बजे तक चलेगी। यह शेड्यूल मोटोजीपी के द्वारा जारी किया गया हैं।