Farrukhabad: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की सदर विधानसभा में हुई सभा में पहले आए दिग्गजों के भी रिकॉर्ड उस समय खराब हुए जब उफनाई भीड़ से खचा खच भरा क्रश्चियन इंटर कॉलेज ग्राउंड से लेकर हेलीपैड तक भारी भीड़ को संभालते हुए पुलिस पसीना- पसीना हो गई। इसके लिए खाकी को कई बार लाठी भी फटकारनी पड़ी। अपने नेता की एक झलक देखने के लिये सपा का यह पुराना गढ़ फर्रुखाबाद एक बार फिर हरा भरा दिखा।
क्रश्चियन इंटर कॉलेज ग्राउंड में बुधवार को हुई पूर्व मुख्यमंत्री की सभा ने विपक्षी दलों के दांत खट्टे कर दिये। सदर विधानसभा में पहले से आए दिग्गजों के जहां रिकॉर्ड टूटे,वहीं सपाईयों के चेहरों पर दिल खोलकर मुस्कान नजर आयी। गदगद सपा प्रत्याशी डॉ० नवल किशोर शाक्य ने कहा कि उनके विश्वास से भी परे जनता का यह प्यार भुलाया नहीं जा सकता। वह जान गए कि जनता उनका चुनाव लड़ने लगी। तो उम्मीदों पर फर्रुखाबाद का बेटा भी खरा ही उतरेगा।
Read More: IPL क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए 7 अभियुक्तों को पुलिस ने धर दबोचा
सभी प्रमुख दल अपनी ताकत का अहसास दिखाने के लिए बेताब रहे
महानदल से लेकर इण्डिया गठबंधन के सभी प्रमुख घटक दल बुधवार को अपनी ताकत का अहसास दिखाने के लिए बेताब रहे। हर कोई सपा मुखिया को एकजुटता के साथ दिखने की होड़ में था, कद्दावर नेता रजत क्रान्तिकारी, शंशाक सक्सेना सहित विजय यादव, डॉ० जितेन्द्र सिंह यादव, सुरेन्द्र सिंह गौर, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत और उनका कुनबा पीछे नहीं रहा।
सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा खेला गया नया कार्ड भी यहां सफल रहा जब पाल समाज की उनकी सभा में बढ़ चढ़कर भागीदारी दिखी। वहीं कूर्मि समाज के दिग्गज फिर अखिलेश के साथ दिखे तो ब्राह्मणों का एक बड़ा तबका सभा को सफल बनाने के लिये जुटा रहा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल तिवारी से लेकर पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के लोग इस्लाम चौधरी, वसीमुजमा खान और तमाम जाने-माने चेहरे डटे दिखायी दिए।
छतों पर लटके दिखे लोग
तपती धूप में दोपहर करीब ढाई बजे सपा मुखिया के उड़न खटोला को देखने के लिये लोग घरों की छतों पर लटके रहे। सपा प्रत्याशी डॉ० नवल किशोर की पत्नी श्रीमती प्रियंका शाक्य का महिलाओं में यहाँ जादू खूब चला। मातृशक्ति ने अखिलेश की सभा में जमकर शिरकत की। कार्यकर्ताओं का उत्साह तो ऐसा रहा कि उन्होंने बैरिकेटिंग ही तोड़ डाली।
Read More: ‘YSR कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी’,आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या में विपक्षियों पर बरसे PM मोदी