Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary : अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर के मिडिल-क्लास स्कूल टीचर के घर में जन्म हुआ था। इनके पिता का नाम पंण्डित कृष्ण बिहारी वाजपेयी था। अटल बिहारी वाजपेयी राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ एक कवि भी थे।ये एक ऐसे नेता थे जिन्हें विपक्ष के लोग भी प्यार करते थे, यहीं नहीं उनकी समावेशी राजनीति के चलते Atal Bihari विरोधियों को भी कई बार अपने साथ लेकर चलने में सफलता हासिल किए थे।
Read more : ऑपरेशन अवैध शराब: 57 शराब के ठिकाने पर एक समय में दबिस,15 गिरफ्तार
देशभर में श्रद्धांजलि दी जाएगी…
आज यानि 25 दिसंबर को पर साल देश उनका जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाता रहा है। इस मौके पर उन्हें देशभर में श्रद्धांजलि दी जाएगी, आज अटल बिहारी वाजपेई की 99 वीं जयंती है, बीजेपी के देश भर के मुख्यालयों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। बता दें कि यह वर्ष बेहद खास है, जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “सदैव अटल स्मारक” पहुंचें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता भी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देंगे, इसके लिए सदैव अटल स्मारक को सजाया गया है और सुरक्षा की भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।
देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों…
वहीं अटल बिहारी वाजपेयी जी कि बात करें तो वो देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में से गिना जाता है, उन्होंने अपने प्रधानमंत्री पद के कार्यकाल में कई दूरगामी नतीजे देने वाले काम किए थे। जिस वजह से उन्हें तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने रहे हैं। सबसे पहले 1996 में 13 दिनों के लिए वह प्रधानमंत्री बने थे, बहुमत साबित नहीं कर पाने की वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था, दूसरी बार वे 1998 में प्रधानमंत्री बने, सहयोगी पार्टियों के समर्थन वापस लेने की वजह से 13 महीने बाद 1999 में फिर आम चुनाव हुए, 13 अक्टूबर 1999 को वे तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, इस बार उन्होंने 2004 तक अपना कार्यकाल पूरा किया।