Haryana Politics: हरियाणा (Haryana) में आज नई सरकार का गठन होने जा रहा है. आज नायब सिंह सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी मौजूद रहेंगे. शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला (Panchkula) के शालीमार ग्राउंड में सुबह 11 बजे होगा, जहां नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और उनके साथ कुछ अन्य विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी.
Read More: वर्कआउट के दौरान लगी गंभीर चोट, Rakul Preet Singh बेड रेस्ट पर, वीडियो में शेयर की हेल्थ अपडेट
अनिल विज का बड़ा बयान
बताते चले कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले वरिष्ठ भाजपा नेता और अंबाला कैंट से सात बार के विधायक अनिल विज (Anil Vij) का बयान सामने आया है. जब उनसे मंत्री बनने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “अगर पार्टी मुझे चौकीदार बनाएगी, तो मैं वह काम भी पूरी निष्ठा के साथ करूंगा. मेरा नाम अनिल विज है.” यह बयान विज की स्पष्टता और पार्टी के प्रति निष्ठा को दर्शाता है, जहां उन्होंने किसी भी पद को लेकर कोई विशेष दावेदारी न जताते हुए पार्टी के फैसले को सर्वोपरि माना.
मुख्यमंत्री पद की दौड़ से अनिल विज ने किया इनकार
आपको बता दे कि चुनाव से पहले अनिल विज (Anil Vij) ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी जताई थी, लेकिन अब उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह इस दौड़ में नहीं थे. उन्होंने कहा, “मैंने कभी किसी पद की मांग नहीं की. पार्टी का जो भी फैसला होगा, वह मुझे स्वीकार्य होगा.” विज हरियाणा (Haryana) के सबसे वरिष्ठ विधायकों में से एक हैं और उन्होंने अंबाला कैंट से लगातार सातवीं बार जीत हासिल की है. हालांकि, मुख्यमंत्री पद की दौड़ में उनके नाम की चर्चा होती रही है. लेकिन, उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी का जो भी निर्णय होगा, वह उसे पूरी निष्ठा से स्वीकार करेंगे. इससे पहले, विज हरियाणा की पूर्ववर्ती मनोहर लाल खट्टर सरकार में गृह मंत्री थे और उन्होंने राज्य में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई.
भाजपा ने हरियाणा में रचा इतिहास
हरियाणा (Haryana) में भाजपा ने 90 विधानसभा सीटों में से 48 पर जीत दर्ज कर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का इतिहास रचा है. इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि इनेलो को दो सीटें मिली हैं. तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव जीतकर आए हैं, जिन्होंने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया, और अब वह दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.
Read More: हरियाणा में Nayab Singh Saini की ताजपोशी आज, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेता होंगे शामिल
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी
नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और अन्य बड़े नेताओं की भी उपस्थिति की संभावना है. भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी इस खास मौके पर शामिल होंगे. भाजपा के नेताओं ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 50,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. यह कार्यक्रम हरियाणा की नई सरकार के गठन का प्रतीक होगा, जहां नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर नई शुरुआत करेंगे.
जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण का ध्यान
सूत्रों के मुताबिक, नायब सिंह सैनी के साथ 8 से 10 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बार मंत्रिमंडल के गठन में जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण का खास ध्यान रखा जाएगा. भाजपा हाईकमान ने इस संबंध में पहले ही दिशा-निर्देश दे दिए हैं और जो भी मंत्री बनेंगे, उन्हें सुबह संदेश भेजा जाएगा. इस प्रकार, हरियाणा (Haryana) की नई सरकार का गठन आज होने जा रहा है, जहां नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करेंगे.