रायबरेली संवाददाता- बलवंत सिंह
रायबरेली: एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज द्वारा प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार अपराध एवं अपराधियों को जड़ से समाप्त करने हेतु अथक प्रयास किया जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर तहसील व थाना स्तर पर की जा रही गैर जिम्मेदाराना पूर्ण कार्यप्रणाली उदासीनता व पक्षपात पूर्ण रवैया के कारण अपराधियों एवं दबंग का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। और वह अपने धन बल के सहारे किसी की भूमि पर जबरन कब्जा कर ले रहे।
दबंग भूमाफियाओं द्वारा न्यायालय की अवहेलना किया…
डलमऊ तहसील क्षेत्र में लगातार भूमाफिया सक्रिय हैं। कहीं पर भी खाली जमीन देखने पर उसके फर्जी कागजात बनवाकर कब्जा करना शुरू कर देते हैं।जहां पीड़ित महिला नीलम देवी पत्नी उदयभान निवासिनी कुटिया चौराहा ने आरोप लगाते हुए बताया कि दबंग भूमाफियाओं द्वारा प्लाट पर जबरन कब्जा करना शुरू कर दिया। जिसका विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। फिर भी जबरन कब्जा किया जा रहा है। दबंग भूमाफियाओं द्वारा न्यायालय की अवहेलना किया जा रहा है। क्या सजातीय बंधु एवं ऊंची रसूख होने के चलते चौकी इंचार्ज द्वारा न्यायालय की अवहेलना किया जा रहा है। पीड़िता ने बताया कि जमीन पर कब्जा करवाने में मुराई बाग चौकी इंचार्ज की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है।
आदेश को तक पर रखकर नियमों की धज्जियां उड़ाते…
महिला ने जिसकी शिकायत सीएम पोर्टल के साथ डीएम व एसपी से की है। जबकि जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंद कर बैठे हुए हैं। चौकी इंचार्ज द्वारा न्यायालय के आदेश को तक पर रखकर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए शासन के आदेशों को सरासर ठेंगा दिखा रहे हैं। वही न्यायालय का आदेश भी उनके सामने बौना साबित हो रहा है। जिससे मुराईगबाग चौकी प्रभारी अपने मनमाने कारनामों को लेकर गंभीर सवालिया कटघरे में खड़ी हो गई है।