India vs Malaysia, Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय क्रिकेट पुरुष टीम और महिला वर्ग की टीम दोनों ही हिस्सा ले रही है। दोनों ही टीमें स्वर्ण पदक जीतने की प्रबल दावेदार है। इस बार एशियन कप 2023 का आयोजन इस बार चीन का हांगझोउ शहर कर रहा है। इस बार एशियन कप 2023 मैच की शुरुआत 23 सितंबर से 8 अक्टूबर 2023 के बींच खेले जाएंगे। एशियन खेलों में पहली बार भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम और महिला क्रिकेट पुरुष टीम पहली बार एशियाड में पदार्पण करने जा रही है।
एशियाड में क्रिकेट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा
एशियन गेम्स 2023 में क्रिक्रेट मैच में भारत की पुरुष टीम का नेतृत्व ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे। इसके साथ ही महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों सौंपी गई। एशियाड में क्रिकेट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। महिला और पुरुष टीमों के सभी मैच हांगझोउ में झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में होंगे।
read more: युवक की धारदार हथियार से हत्या, नहर में पड़ा मिला शव
भारत बनाम मलेशिया के बीच खेला मैच
बुधवार को भारत और मलेशिया के बीच हुए एशियन गेम्स 2023 का क्वार्टरफाइनल का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मलेशिया के खिलाफ एशियन गेम्स 2023 के बारिश से बाधित मैच में सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने मलेशिया के खिलाफ खेलते हुए 15 ओवरों में 173 रनों का सम्मान जनक स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मलेशिया महिला क्रिक्रेट टीम जैसे ही मैदान में खेलने उतरी तो बारिश होने लगी। मलेशिया टीम दो गेंद ही खेल पाई कि बारिश ने खलल डाल दिया।
मैच रद्द होने के बाद भी फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
यह मैच बारिश की तमाम बाधाओं के बावजूद पूरा नहीं हो पाया। बारिश के बावजूद टीम इंडिया की टीम सेमीफाइनल में जाने का मौका मिल गया। दरअसल, टीम इंडिया की वरीयता बेहतर थी। इस कारण भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया। जहां टीम इंडिया 24 सितंबर को सेमीफाइनल 1 मुकाबले में बांग्लादेश या हांगकांग के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल के विजेता से भिड़ेगी। इसके साथ ही भारत को गोल्ड मेडल जीतने के लिए सेमीफाइनल समेत एक और मैच जीतना है।
read more: अभिवाहकों ने छात्रों की जान जाने का दिया हवाला स्कूल पर जड़ा ताला
एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया (पुरुष)
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप
स्टैंडबाय- यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन।
एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया (महिला)
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी, पूजा वस्त्राकर।
स्टैंडबाय- हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक