नीदरलैंड वनडे वर्ल्ड कप 2023 से एलिमिनेट हो चुकी है। टीम को पुणे में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने 160 रन से हरा दिया। वही इंग्लिश टीम ने नीदरलैंड्स को महज 179 रन पर ढेर कर बड़ी जीत दर्ज की।
World Cup 2023: लगातार पांच हार के बाद आखिरकार इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में कई हफ्तों बाद जीत का स्वाद चखने का मौका मिला। टूर्नामेंट में दूसरी जीत के बाद इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर पहुंच गया। इससे पहले अंग्रेजों ने बांग्लादेश को भी हराया था। वही नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। यही नहीं इस जीत से इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करने की रेस में बरकरार है।
टूर्नामेंट से बाहर होने वाली चौथी टीम बनी नीदरलैंड…
वर्ल्ड कप से पहले ही एलिमिनेट हो चुकी इंग्लैंड टीम ने नीदरलैंड को हराकर उन्हें भी बाहर कर दिया। इन 2 के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश भी एलिमिनेट हो चुकी हैं। जबकि भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। सेमीफाइनल की चौथी टीम के लिए फिलहाल न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान रेस में है।
Read more: दिल्ली में प्रदूषण के लिए BJP जिम्मेदार – AAP नेता..
इंग्लैंड टीम ने किया शानदार प्रदर्शन…
क्रिस वोक्स ने 45 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन का योगदान दिया। नीदरलैंड्स की तरफ से बॉस डी लीडे ने तीन विकेट चटकाए। आर्यन दत्त और लोगन वैन बीक ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। एक विकेट वैन मैकेरेन को मिली।
मैच के लिए दोनों टीमों में इस तरह हुए बदलाव…
इस मैच के लिए नीदरलैंड्स की टीम ने साकिब जुल्फिकार की जगह तेजा निदामानुरु को शामिल किया। वहीं इंग्लैंड की टीम ने भी इस मैच के लिए अहम बदलाव किए। मार्क वुड और लियाम लिविंगस्टोन बाहर कर दिए गए, उनकी जगह हैरी ब्रुक और गस एटकिंसन को टीम में शामिल किया गया।