ENG vs BAN World Cup Highlights 2023: आईसीसी वर्ल्डकप 2023 का मैच भारत की अगुवाई में खेला जा रहा है। वर्ल्डकप का सातवां मुकाबला इंग्लैंड बनाम बंग्लादेश के बीच मंगलवार को 10 अक्टूबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इंग्लैंड ने अपने दूसरे मुकाबले में बंग्लादेश को 137 रनों से हरा दिया। बंग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इंग्लैंड की टीम टॉस हारकर मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 364 रनो का स्कोर बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंग्लादेश की टीम ने 48.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 227 रन बनाकर पारी सिमट गई। इग्लैंड ने इस मुकाबले में 137 रनो से बड़ी जीत हासिल कर ली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम
आईसीसी वर्ल्डकप 2023 में इंग्लैंड की टीम मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी। इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज डेविड मलान ने 107 गेंद पर 16 चौके, 5 छक्के की मद्द से 140 रनो की शानदार पारी खेली। मेंहदी हसन ने डेविड मलान को बोल्ड किया। जॉनी विस्टो ने 59 गेंद 8 चौके की मद्द से 52 रन बनाकर अर्धशतक पूरा किया। जॉनी विस्टो को साकिब-अल-हसन ने बोल्ड कर इंग्लैंड की टीम को पहला झटका दिया। उसके बाद जो रुट ने 68 गेंद पर 8 चौके, 1 छक्के की मद्द से 82 रनो की शानदार पारी खेली। जो रुट को शरीफुल इस्लाम ने विकेट कीपर मुस्तफिकर रहमान के हांथों कैंच करवाया।
Read more: AAP सांसद संजय सिंह की ईडी रिमांड 13 अक्टूबर तक बढ़ाई गई..
विकेट कीपर जोश बटलर ने 10 गेंद पर 1 चौके, 1 छक्के की मद्द पर 20 रन बनाए। शरीफुल इस्लाम ने बटलर को बोल्ड किया। हैरी ब्रुक ने 15 गेंद पर 3 चौके पर 20 रन बनाए। हैरी ब्रुक को मेंहदी हसन ने विकेट कीपर लिट्टन दास के हांथो कैंच करवाया। लैम लिविंगस्टोन ने 0 रन बनानकर शरीफुल इस्लाम का शिकार बनें। सैम करन 15 गेंद पर 1 चौके की मद्द से 11 रन बनाए। क्रिस वॉक्स 7 गेंद पर 2 चौके की मद्द से 14 रन बनाए। आदिल राशिद 7 गेंद पर 11 रन बनाए। मार्क वुड 5 गेंद 1 चौके मद्द नाटआउट 6 रन , रेस टॉपली ने 2 गेंद 1 रन बनाकर आटआउट रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंग्लादेश की टीम
बंग्लादेश की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैदान में बंग्लादेश की टीम ने 48.2 ओवर में 227 रनो पर सिमट गई। बंग्लादेश के ओपनर विकेट कीपर बल्लेबाज लिट्टन दास ने 66 गेंद पर 7 चौके, 2 छक्के की मद्द से 76 रनो की शानदार पारी खेली। लिट्टन दास को क्रिस वॉक्स ने विकेट कीपर जोस बटलर के हाथो कैंच करवाया। इसके बाद बग्ंलादेश टीम के बल्लेबाज रेस टॉपली के आगे टिक नही पाए। तनिज हसन 1 रन , निजामुल हुसैन 0 रन , साकिबल-अल-हसन 1 रन मुस्तफिकर रहमान ने 64 गेंद पर 4 चौको की मद्द से 51 रनों की पारी खेलकर रेस टॉपली का शिकार बने। ताऊद हारदी ने 61 गेंद पर 2 चौके की मद्द से 39 रन बनाए। लैम लिविगंस्टोन ने विकेट कीपर जोस बटलर के हांथो कैंच करवाया।
Read more: पुलिस ने किया एक बड़ा खुलासा, तीन महिलाओं समेत तीन युवक गिरफ्तार
मेंहदी हसन 32 गेंद पर 1 चौके की मद्द से 14 रन बनाकर आदिल राशिद का शिकार हुए। टॉसकिन अहमद 25 गेंद 1 छक्के की मद्द से 15 रन बनाए। अहमद को सैम करन ने बोल्ड किया। शरीफुल इस्लाम ने 14 गेंद पर 2 चौके की मद्द से 12 रन बनाकर मार्क वुड़ का शिकार बने। आलरॉडर मेंहदी हसन 7 गेंद पर 1 चौके लगाकर 8 रन बनाए। क्रिस वॉक्स ने मेंहदी हसन को जोस बटलर के हांथों कैंच करवाया। मुस्तफिजर रहमान ने 9 गेंद पर 3 रन बनाकर आटआउट रहे।
इंग्लैंड ने चटके विकेट
इंग्लैड के तेज गेंदबाज रेस टॉपली बंग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट चटके। क्रिस वॉक् ने 2 विकेट , सैम करन, मार्क वुड़, आदिल राशिद, लैम लिविगंस्टोन को भी 1-1 विकेट की सफलात मिली।
बंग्लादेश की तरफ से चटके विकेट
बंग्लादेश की तरफ से मेंहदी हसन ने 4 विकेट , शरीफुल इस्लाम 3 विकेट , टॉसकिन अहमद और शाकिब-अल-हसन को भी 1-1 विकेट की सफलता मिली।
विश्वकप 2023 की स्वाइड टीमें
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:
डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान एंड विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।
बंग्लादेश की प्लेइंग इलेवन:
तंजीद तमीम, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदयोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।