ENG vs AFG World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्डकप 2023 का मैच भारत की अगुवाई में खेला जा रहा है। वर्ल्डकप का 13वां मुकाबला इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान के बीच को 15 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। अफगानिस्तान टीम को पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ रहा था। इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। अफगानिस्तान की टीम टॉस हारकर मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी। अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 49.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 284 रनो का स्कोर बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने इंग्लैंड की टीम ने 40.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान 215 रन बनाकर पारी सिमट गई। इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने विश्वकप 2023 में जीत का स्वाद चखा। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर मैच जीत लिया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम
आईसीसी वर्ल्डकप 2023 में अफगानिस्तान की टीम टॉस हारकर मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। अफगानिस्तान की शुरुआत तो ठीक रही। ओपनर बल्लेबाज विकेट कीपर मोहम्मद गुरुबाज और इब्राहिम जादरान ने अफगानिस्तान को टीम को अच्छी शुरुआत दी। विकेट कीपर मोहम्मद गुरुबाज ने 57 गेंद पर 8 चौके, 4 छक्के की मद्द से 80 रनो की शानदार पारी खेली। डेविड वेली ने गुरुबाज को रनआउट किया। इब्राहिम जादरान ने 48 गेंद पर 3 चौके की मद्द से 28 रन बनाए। इब्राहिम जादरान को आदिल राशिद ने जो रुट के हांथो कैंच करवाया। रहमत शाह 8 गेंद पर 3 रन बनाए। रहमत शाह को आदिल राशिद ने जोस बटलर के हांथों कैंच करवाया। हर्षमतुल्लाह 36 गेंद पर 14 रन बनाकर जो रुट का शिकार बने।
अज़मतुल्लाह उमरज़ई 24 गेंद पर 1 चौके, 1 छक्के की मद्द से 19 रन बनाए। अज़मतुल्लाह उमरज़ई को लैम लिविगंस्टोन ने क्रिस वॉक्स के हांथों कैंच करवाया। विकेट कीपर इकराम अलीखिल ने 66 गेंद पर 3 चौके, 2 छक्के की मद्द से 58 रन बनाए। रॉस ट्रॉर्पली ने सैम करन के हांथो कैंच करवाया। मोहम्मद नबी 15 गेंद पर 1 चौक लगाकर 9 रन बनाए। नबी को मार्कवुड़ ने जो रुट के हांथों कैंच करवाया। राशिद खान ने 22 गेंद पर 3 चौके की मद्द से 28 रन बनाए। आदिल राशिद ने जो रुट के हांथों कैंच करवाया। मुजीब-उर-रहमान ने 16 गेंद पर 3 चौके, 1 छक्के की मद्द से 28 रन बनाए। रहमान को मार्कवुड़ ने जो रुट के हांथों कैंच करवाया। नवीन-उल-हक 6 गेंद पर 1 चौके की मद्द से 5 रन बनाकर रनआउट हो गए। फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ 4 गेंद पर 2 रन बनाकर नाटआउट रहे।
Read More: आज नवरात्रि का दूसरा दिन, मां ब्रह्मचारिणी का करें विधि विधान से पूजा..
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 49.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 284 रन बनाकर मैच जीतकर अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड टीम की शुरुआत ठीक नही रही। शुरुआती दौर में इंग्लैंड की टीम को पहला झटका जल्दी लग गया। विकेट कीपर जॉनी विस्ट्रो 4 गेंद पर 2 रन बनाकर फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ का शिकार बने। डेविड मलान ने 39 गेंद पर 4 चौको की मद्द से 32 रनों की पारी खेली। मलान को मोहम्मद नबी ने इब्राहिम जादरान के हांथों कैंच करवाया। जो रुट 17 गेंद पर 2 चौक लगाकर 11 रन बनाकर मुजीब-उर-रहमान का शिकार बने। विकेट कीपर जोस बटलर ने 18 गेंद पर 1 चौक की मद्द से 9 रन बनाए। बटलर को नवीन-उल-हक ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद हैरी ब्रुक ने पारी को संभाला।
हैरी ब्रुक ने 61 गेंद पर 7 चौके, 1 छक्के की मद्द से 66 रनो की शानदार पारी खेली। मुजीब-उर-रहमान ने इकराम अलीखिल के हांथों कैंच करवाया। लैम लिगिंगस्टोन 14 गेंद पर 1 चौका लगाकर 10 रन बनाए। राशिद खान ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। सैम करन ने 23 गेंद पर 10 रन बनाए। सैम करन का कैंच रहमत शाह ने पकड़ा। क्रिस वाक्स ने 26 गेंद पर 1 चौका लगाकर 9 रन बनाकर मुजीब-उर-रहमान का शिकार बने। आदिल राशिद ने 13 गेंद पर 2 चौके की मद्द से 20 रन बनाए। आदिल राशिद को राशिद खान ने मोहम्मद नबी के हांथों कैंच करवाया। मार्कवुड़ ने 22 गेंद पर 3 चौको पर 18 रन बनाकर राशिद खान का शिकार बने। रॉस ट्रॉपली ने 7 गेंद पर 3 चौके की मद्द से नाटआउट 15 रन बनाए।
read More: क्षत्रिय महासभा जीआईसी मैदान में मनाएगी विजयदशमी व मेधा अभिनंदन कार्यक्रम
अफगानिस्तान की टीम ने चटके विकेट
अफगानिस्तान टीम के गेंदबाज मुजीब-उर-रहमान, राशिद खान ने 3-3 विकटे चटके। मोहम्मद नबी को 2 विकेट की सफलता मिली। फजलहक फारुकी और नवीन-उल-हक को 1-1 विकेट की सफलता मिली।
इंग्लैड टीम ने चटके विकेट
इंग्लैंड के गेंदबाज स्पिनर आदिल राशिद ने 3 विकेट चटके। मार्कवुड़ को 2 विकेट की सफलता मिली। लैम लिविगस्टोन, जो रुट और रॉस टॉपली को 1-1 विकेट की सफलता मिली।
विश्वकप 2023 की स्वाइड टीमें
अफगानिस्तान टीम की प्लेइंग इलेवन:
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स/डेविड विली, मार्क वूड/गुस एटकिंस, आदिल रशिद, रीस टॉप्ली।