गोण्डा संवाददाता: भूपेंद्र तिवारी
Gonda: पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी करके चारों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमे घायल बदमाश को सीएचसी कर्नलगंज पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने चारों बदमाशों के पास से 4 तमंचा व बीते दिनों सर्राफा की दुकान में हुई लूट के ज़ेवर व नकदी, सहित 54 लाख रूपये की बरामदगी की है। बीते दिनों जनपद गोंडा के कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत नगर कर्नलगंज के सर्राफा व्यवसाई विश्वनाथ शाह के दुकान में असलहे की नोक पर बदमाशो ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस घटना का अनावरण करने के लिए रातो दिन कार्य कर रही थी।
read more: शराब तस्करों और बिहार पुलिस के बीच मुठभेड़,हमले में SI घायल
पुलिस ने चारों बदमाशों को किया गिरफ्तार
गुरुवार/शुक्रवार की रात्रि में कोतवाली पुलिस व स्वात टीम बदमाशों का पीछा करने लगी। कर्नलगंज लखनऊ मार्ग स्थित नारायनपुर माझा मोड़ से उसरा घाट जाने वाले मार्ग पर रेलवे क्रांसिंग के पास एक चौपहिया वाहन व एक बाइक से जा रहे बदमासों को पुलिस ने घेरने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस व बदमासों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमे एक बदमाश के पैर मे पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी करके घायल सहित चारो बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया। और घायल बदमाश को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसने अपना नाम राघवेन्द्र पांडेय उर्फ़ राजा पुत्र सुरेन्द्र पांडेय निवासी ग्राम शाहपुर बताया। जिसे जिला अस्पताल गोंडा के लिए रेफर कर दिया गया।
बदमाशों के पास से करीब 54 लाख की बरामदगी
अन्य बदमाशों ने अपना नाम उदय उर्फ़ सतेंद्र पांडेय व सूरज पांडेय निवासी ग्राम शाहपुर व फरहान अंसारी निवासी गोंडा बताया। कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया की बदमाशों के पास से चार तमंचा, 250 ग्राम सोने का ज़ेवर, 22 लाख रुपये नकद एक बाइक व एक लगजरी गाड़ी, सर्राफा व्यवसाई का आधार कार्ड व लूट मे प्रयुक्त सामग्री के साथ करीब 54 लाख की बरामदगी की गई है।
मौके पर सीओ व प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज, प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार संजय गुप्ता, निरीक्षक संभू सिंह, स्वात टीम प्रभारी सर्वजीत गुप्ता, एसआई प्रतीक पांडेय,एसआई आशीष कुमार, एसएसआई राम प्रकाश चंद, एसआई जितेंद्र वर्मा, एसआई आलोक कुमार राव, एसआई सर्फराज, दीवान राजू सिंह, दीवान अमित पाठक, रविप्रतप यादव, डीआईजी के निर्देश पर घटना का अनावरण करने के लिए लगाए गये जनपद बहराइच के कोतवाली नानपारा में तैनात दीवान अबरार अहमद, कटरा बाजार के दीवन इंद्रपाल सिंह सहित भारी संख्या मे पुलिस बल मौजूद रहे। उसी बीच फोरेंसिक टीम ने नमूने भी ग्रहण किए।
read more: Congress के मेनिफेस्टो में 5 न्याय 25 गांरटी का वादा…’नारी न्याय,युवा न्याय’ को किया शामिल