Encounter in Jammu Kashmir: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara Encounter)जिले में नियंत्रण रेखा पर आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसके बाद टंगडार और मच्छल सेक्टर में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। वहीं जम्मू-कश्मीर में एक महीने बाद विधानसभा चुनावों की तैयारी हो रही है, और ऐसे में दहशतगर्दों ने अपनी नापाक हरकतें एक बार फिर से शुरू कर दी हैं।
सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की इस कोशिश को नाकाम करने में सफलता प्राप्त की है और आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस बीच सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन जारी है और स्थिति की निगरानी की जा रही है ताकि क्षेत्र में शांति बनाए रखी जा सके।
कुपवाड़ा(Kupwara Encounter) में तीन आतंकी ढेर
गुरुवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा(Kupwara Encounter) जिले के कुमकाडी इलाके और तंगधार सेक्टर में दो घुसपैठ विरोधी अभियानों में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। सेना ने कहा कि चल रहे घुसपैठ रोधी अभियान में कुमकाडी इलाके में दो आतंकियों का शव और तंगधार इलाके में एक आतंकी का शव देखा गया है।
Read more :BJP से मिली नसीहत के बाद नरम पड़े Kangana Ranaut के सुर…किसानों पर दिए बयान पर मांगी माफी
दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका
वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि 28 अगस्त को रात 9.30 बजे सुरक्षाबलों ने खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल क्षेत्र के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। इस दौरान लभग 11.45 बजे आतंकियों से संपर्क स्थापित हुआ। फिर खेड़ी मोहरा इलाके के पास आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।सूत्रों ने बताया है कि इलाके में सुबह 6 बजे तक रुक-रुक कर फायरिंग हुई है। दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई गई है। फिलहाल इलाके को घेर लिया गया है।