हरदोई संवाददाता- हर्षराज
Hardoi: यूपी के हरदोई में शातिर चोर गैंग का सरगना पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ़्तार किया, जबकि गैंग का सरगना पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। फरार चोर की लोकेशन मिलने पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी की जिस पर उसने अवैध तमंचे से पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। शातिर चोर की फायरिंग से एक पुलिसकर्मी हाथ में गोली लगने से घायल हो गया, वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में शातिर चोर पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने शातिर चोर को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जबकि मुठभेड़ के दौरान घायल हुए सिपाही को प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया। शातिर चोर गैंग का सरगना कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से छूटा था और फिर से गैंग को सक्रिय कर चोरी के धंधे में लग गया था।
पुलिस ने की छापेमारी
हरदोई जिले की कोतवाली शाहाबाद पुलिस ने कोतवाली बिलग्राम के मोहल्ला काजीपुरा के रहने वाले शातिर चोर गैंग के सरगना कमरुल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। दरअसल देर रात पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत सांडी रोड पर छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस ने चोरी के जेवरात, अवैध तमंचे समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया था, जबकि गैंग का सरगना कमरुल पुत्र अन्ना पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था। फरार चोर की कोतवाली शाहाबाद पुलिस तलाश कर रही थी, इस दौरान कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के दिलावरपुर के पास उसकी लोकेशन मिलने पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी की, जिस पर शातिर चोर गैंग के सरगना कमरुल ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
Read More: ‘शाही ईदगाह मस्जिद’ सर्वे की अनुमति को ओवैसी ने बताया RSS की शरारत..
घायल बदमाश को उपचार के लिए कराया गया भर्ती
पुलिस के मुताबिक कमरुल की फायरिंग से एक सिपाही अनूप हाथ में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि पुलिस की जवाबी फायरिंग में कमरुल के पैर में गोली लगी है, जिसे अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है। घायल अवस्था में शातिर चोर को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जबकि घायल सिपाही को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। पुलिस के मुताबिक कमरुल शातिर किस्म का अपराधी है इसके खिलाफ चोरी और गैंगस्टर समेत 20 मामले दर्ज हैं। कुछ दिन पूर्व ही यह जमानत पर जेल से रिहा हुआ था और फिर से इसने अपने गैंग को सक्रिय कर लिया और चोरी के धंधे में लग गया था।