बाराबंकी संवाददाता: आनंनद अवस्थी
Barabanki: बाराबंकी में देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में बदमाश नौशाद के पैर में गोली लगी, इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया यह बदमाश पांच दिन पहले सोमवार को बाराबंकी जिले के कुर्सी क्षेत्र में हुई सराफा व्यवसायी के यहां करोड़ की डकैती में शामिल था। पुलिस ने लखनऊ जनपद के रहने वाले इस बदमाश नौशाद और इसके 6 साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
read more: सीएम योगी ने किसान मित्र एआई ऐप का किया शुभारंभ
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी
पुलिस घटना में प्रयुक्त तमंचा की बरामदगी के लिए इसे लेकर गई थी। जहां पर तमंचा और कारतूस उठाकर इसने अंधेरी का फायदा उठाते हुए भागने का प्रयास किया। जब पुलिस टीम ने इसे गिरफ्तार करना चाहा तो इसने पुलिस टीम पर फायरिंग की और भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कब्जे से एक तमंचा, दो खोखा, कारतूस बरामद किया है।
शिवकुमार के यहां करोड़ों की डकैती पड़ी
बता दें कि जिले की कुर्सी थाना क्षेत्र के टिकैतगंज कस्बे में बीते सोमवार रात सराफा व्यवसायी शिवकुमार के यहां करोड़ों की डकैती पड़ी थी। बदमाश डकैती डालने इनोवा कार से आए थे। पुलिस के 100 से अधिक कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगलाने के दौरान पांच बदमाशों के चेहरे उजागर हुए। पुलिस की छह टीमों समेत एसटीएफ भी डकैतों के पीछे लगी थी। छानबीन के दौरान पुलिस इनोवा गाड़ी के मालिक तक पहुंच गई है। डकैत उसी से गाड़ी मांगकर ले गए थे। पूछताछ में डकैतों के नामों का पता चला।
पुलिस के कब्जे से तमंचा, खोखा, कारतूस बरामद
पुलिस सात संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही थी। पूछताछ में लखनऊ जनपद के रहने वाले बदमाश नौशाद के बताएं स्थान पर पुलिस उसे लेकर घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद करने मदारपुर पुलिया के पास पहुंची थी। रात का फायदा उठाते हुए बदमाश नौशाद वहां रखे तमंचा व कारतूस को लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश नौशाद के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने कब्जे से एक तमंचा, दो खोखा, कारतूस बरामद किया है।
read more: सेहत पर दे रहे थे मंच पर लेक्चर तभी आया हार्ट अटैक…