Rajasthan: राजस्थान में ड्रग तस्करों और पुलिस के बींच मुठभेड़ की घटना सामने आ रही है। ड्रग्स तस्करों की खुलेआम गुंडई का मामला सामने आया है। राजस्थान के बारां जिले के वन क्षेत्र में जांच चौकी पर मादक पदार्थ तस्करों को रोकने की कोशिश करने पर राजस्थान पुलिस के एक सिपाही को पहले गोली मारी गई। और इसके बाद उसे कार से कई बार कुचला गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल मे घायल पुलिस कर्मी को उपचार चल रहा है।
घायल कांस्टेबल ने पुलिस को किया अलर्ट
समाचार एजेंसी के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तस्करों ने सिपाही सुजान सिंह के कमर के उपरी हिस्सें में गोली मारी। ड्रग्स तस्करों ने पुलिस सिपाही को गोली मारने के बाद उसके ऊपर तीन के चार- बार गाड़ी भी चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया। गोली लगने और गाडी से कुचलने के बाद से कांस्टेबल के पैरों और गर्दन के हिस्सों में काफी चोटें आयी है, लेकिन इसके बावजूद भी घायल अवस्था में कांस्टेबल ने चेक पोस्ट को फोन करके पुलिस को अलर्ट कर दिया।
read more: JD(S) ने NDA से मिलाया हाथ, JP Nadda ने किया ऐलान
241.3 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चुरा बरामद
read more: Jabalpur से Bhopal तक बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर..
सारथल थाना के प्रभारी महावीर किराड ने बताया कि बीते रात को पुलिस की गश्त के दौरान कांस्टेबल सुजान सिंह ने मादक पदार्थ के तस्करों को रोकने की कोशिश की थी। इस पर तस्करों ने कांस्टेबल को गोली मार दी। कांस्टेबल को गोली मारने के बाद ड्रग तस्करों अपना वाहन छोडकर मौके से भाग गए। वाहन से 241 किलोग्राम चूरा- पोस्ता भूसी जब्त किया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक काली कार में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है।