Empuraan Review:साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के पहले दिन से ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है और दर्शकों द्वारा मिले रिव्यूज में फिल्म के क्लाइमेक्स को लेकर खास उत्सुकता दिखाई दे रही है। इस फिल्म को पृथ्वीराज सुकुमारन ने निर्देशित किया है और इसमें मोहनलाल के अलावा मंजू वारियर, टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन और अभिमन्यु सिंह जैसे स्टार्स भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
फिल्म के रिव्यू
‘एल2: एम्पुरान’ को लेकर दर्शकों के बीच मिले-जुले रिव्यू हैं। एक मीडिया यूजर ने फिल्म के बारे में लिखा, “पहले हिस्से में हल्की-फुल्की कहानी और असाधारण अंतराल के बाद, दूसरा भाग बेहद शानदार है। क्लाइमेक्स और पोस्ट क्रेडिट दृश्य तो काबिले तारीफ हैं।

” कुछ यूजर्स का यह भी मानना है कि फिल्म का हिंदी संस्करण मलयालम सिनेमा के इतिहास में पहली बार 50 लाख से अधिक की कमाई कर सकता है, और अगर यह नतीजे सकारात्मक रहे तो यह करोड़ों तक पहुंच सकता है।फिल्म की खास बात यह है कि इसके पहले दिन के प्री-सेल्स आंकड़े भी बहुत अच्छे हैं। फिल्म के निर्माता इसे केरल में 745 स्क्रीनों पर और 4500 से अधिक शो दिखाने की योजना बना रहे हैं, जो इसकी सफलता की कहानी बयां करते हैं।
Read more : Sonu Nigam controversy: सोनू निगम के कॉन्सर्ट में हुआ विवाद, बीच में रोकना पड़ा शो…वीडियो हुआ वायरल
‘एल2: एम्पुरान’ के लिए शुभकामनाएं

दिग्गज अभिनेता ममूटी ने भी फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दीं। ममूटी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “पूरी टीम और क्रू को शुभकामनाएं। उम्मीद है कि यह फिल्म पूरी दुनिया में सफलता हासिल करेगी और मलयालम फिल्म उद्योग को गर्व महसूस कराएगी। मोहनलाल और पृथ्वीराज, मेरी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं।”
एक्शन और ड्रामा का जबरदस्त मिश्रण

‘एल2: एम्पुरान’ एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म है, जिसमें मोहनलाल ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को आकर्षित किया है। फिल्म की कहानी में सस्पेंस, ड्रामा और ऐतिहासिक घटनाओं का अच्छा मिश्रण है, जो दर्शकों को बांधे रखता है। हालांकि फिल्म के पहले भाग में हल्की-फुल्की कहानी दिखती है, लेकिन दूसरे भाग में फिल्म ने अपना पूरा जोर लगाया है और क्लाइमेक्स तक पहुंचते-पहुंचते यह दर्शकों को पूरी तरह से आश्चर्यचकित कर देती है।