Elon Musk Visit Postponed: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भारत नहीं आ रहे हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एलन मस्क ने अपना भारत दौरा स्थगित कर दिया है. हालांकि अभी दौरा टालने के कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मस्क की यात्रा टेस्ला की पहली तिमाही के प्रदर्शन के बारे में सवालों का जवाब देने के लिए 23 अप्रैल को अमेरिका में एक कॉन्फ्रेंस कॉल के कारण टाली गई है. बता दे कि पहले यह खबर थी कि 21 अप्रैल को एलन मस्क भारत दौरे पर आ रहे हैं.
Read More: ‘कांग्रेस के जहाज में छेद हो चुका,वह कभी भी डूब सकता’ CM विष्णुदेव साय ने कसा तंज
एलन मस्क ने पीएम मोदी से मिलने की उत्सुक्ता जताई
बताते चले कि एलन मस्क भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के साथ ही उद्योगपति मुकेश अंबानी से भी बातचीत करेंगे. ऐसे कयास अभी से लगाए जा रहे हैं. एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए अपनी उत्सुक्ता भी जताई है.जिसके बाद उनके भारत आने की खबर अब पक्की हो गई है,जिसे अभी टाल दिया गया है. एलन मस्क भारत में अपना पहला टेस्ला का प्लांट भी शुरु कर सकते हैं, इसके लिए पीएम मोदी के साथ मुलाकात में उनकी अहम बातचीत होगी.
स्टारलिंक सेवाओं की घोषणा कर सकते!
बताया जा रहा है कि,एलन मस्क अपनी भारत यात्रा के दौरान स्टारलिंक सेवाओं की घोषणा कर सकते हैं. इससे पहले स्टारलिंक ने साल 2021 में भारत में एक पूर्ण स्वामित्व वाली यूनिट स्थापित की लेकिन अपनी सेवाओं को लॉन्च करने के लिए सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रही है।आपको बता दें कि,भारत सरकार की तरफ से एक बयान में ये कहा गया है कि,स्टारलिंक को लाइसेंस देने का अब रास्ता साफ हो गया है.इसके लिए गृह मंत्रालय की मंजूरी मिलनी बाकी है जिसके बाद भारत में लोगों को स्टारलिंक के आने से सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट मिलने लगेगा.एलन मस्क जल्द ही भारत में अपना सैटेलाइट इंटरनेट शुरु कर सकते हैं।
टेस्ला भारत में बड़ा निवेश करने वाली!
वहीं एलन मस्क भारत में अपनी सिर्फ टेस्ला कार की यूनिट ही नहीं बल्कि पूरा ईवी इको सिस्टम लगाने की तैयारी में हैं.इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली टेस्ला कंपनी भारत में बड़ा निवेश करने वाली है.एलन मस्क भारत में 2 से 3 बिलियन डॉलर का निवेश कर सकते हैं इससे देश में आने वाले समय में नई नौकरियों के अवसर बढ़ेंगे साथ ही भारत की अर्थव्यवस्था को भी तेज गति और नई दिशा मिलेगी।
Read More: Article 370 की जिक्र करते हुए Amit Shah ने राहुल गांधी और महबूबा मुफ्ती पर साधा निशाना