Elon Musk Shared Vedio: Elon Musk जो हमेशा देश -विदेश में किसी न किसी मामलों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में Elon Musk कुछ समय पहले ट्विटर के नाम को लेकर खूब चर्चा में बने हुए थे। वहीं आज ट्विटर पर ऐलन मस्क ने एक ऐसा विडियों शेयर किया हैं, जिसमें एक रोबोट टास्क पूरा व नमस्कार करते हुए दिख रहा है। बता दें कि इस रोबोट का नाम Optimus हैं। वहीं यह विडियों इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रहा हैं।
Read more: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर BJP कार्यकर्ता मिलन समारोह का हुआ आयोजन
विडियो में रोबोट कर रहा नमस्कार
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ELON MUSK हैं। अभी हाल ही में ट्विटर पर एक टेस्ला ह्यूमनॉइड रोबोट की एक पोस्ट शेयर की हैं। जिसमें ह्यूमनॉइड रोबोट एक टास्क करते हुए नजर आ रहा हैं। वहीं इस विडियों मे रोबोट कलर वाले बॉक्सो को अलग करके प्लेटो में रखते हुए साथ ही सुर्य नमस्कार करते हुए दिख रहा है। बता दें कि Humanoid Robot अपने हाथ पैरों की मूवमेंट को देख भी सकता है। साथ ही केवल रोबोट विजन और जॉइंट पोजीशन एनकोडर की सहायता से अपने अंगों का सटीक पता लगा सकता है।
जानें Humanoid Robot की कीमत
वहीं Optimus नाम के इस रोटोब की कीमत 20,000 डॉलर (लगभग 16,61,960 रुपये) हो सकती है। वहीं इस Humanoid Robotमें 2.3 किलोवाट प्रति घंटे का बैटरी पैक लगा है जिससे रोबोट आसानी से पूरे समय तक आसनी से चल सके। बता दें कि यह रोबोट टेस्ला चिप से चलता हैं। इसमें एक wife और LTE कनेक्टिविटी भी है।
Read more: नाबालिग भाई ने 3 साल की मासूम बहन के साथ की दरिंदगी
Robot होगा भविष्य के लिए मददगार
ELON MUSK का कहना हैं कि यह रोबोट को इसलिए बनाया गया हैं कि आने वाले समय में बड़े बड़े कारखानों में यह आसानी से कार्य कर सके। साथ ही मस्क ने यह भी कहा कि आने वाले समय में ह्यूमनॉइड रोबोट की मदद से काम करने के तरीके बदलेंगे और भविष्य के लिहाज से ये काफी मददगार भी साबित होंगे।