Loksabha Election 2024:2024 लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए राहुल गांधी पिछले 4 दिनो से तमिलनाडु के दौरे पर थे और सोमवार को वो केरल के दौरे पर जाने वाले है. हालांकि, राहुल गांधी के केरल दौरे पर जाने से पहले इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों ने तमिलनाडु के नीलगिरी में उनके हेलिकॉप्टर की जांच की है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि चुनाव आयोग के अधिकारी हेलीकॉप्टर के लैंड होने के साथ ही पहुंचे जाते हैं और तलाशी लेते हैं. फिर कुछ देर बाद इससे बाहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी निकलते हैं, लेकिन इस छानबीन के बारे में चुनाव आयोग ने अब तक कोई भी जानकारी साझा नही की है.
Read More:Bihar के चुनावी समर में गरजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लोकसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी का शेड्यूल
एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार 15 अप्रैल को कोझिकोड पहुंचेंगे, जहां वो एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे, वही मंगलवार 16 अप्रैल को वो वायनाड का दौरा करेंगे. फिर वो गुरुवार को कन्नूर, पलक्कड़ और कोट्टायम में प्रचार करेंगे. वो त्रिशूर, तिरुवनंतपुरम और अलाप्पुझा का भी दौरा करेंगे.
Read More:गृह मंत्री ने चुनावी जनसभा में PM मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की जनता से की अपील…
नीलगिरी में राहुल ने किया रोड शो
तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में राहुल गांधी ने रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि,”हमारी लड़ाई मुख्य रूप से आरएसएस की विचारधारा से है. भाजपा और प्रधानमंत्री का कहना है कि वे एक राष्ट्र, एक चुनाव, एक नेता, एक भाषा चाहते हैं. भाषा कोई थोपी हुई चीज नहीं है. भाषा एक ऐसी चीज है जो लोगों के अंदर से आती है. केरल के लोगों से ये कहना कि आपकी भाषा हिंदी से कमतर है, अपमानजनक है. भारत में सिर्फ एक ही नेता होना चाहिए, ऐसा कहना देश के सभी युवा लोगों का अपमान करने जैसा है.”
Read More:‘आज पाकिस्तान और चीन हमसे थर-थर कांप रहे’दलाई लामा से मुलाकात के बाद बोली Kangana Ranaut