EC notice to Asaduddin Owaisi: लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के चुनाव हो चुके है. तीसरे चरण के चुनाव 7 मई को होने है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं के चुनावी सभा करने का सिलसिला लगातार जारी है. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नेताओं की फिसली हुई जुबान भी दिखाई दे रही है,जिस पर चुनाव आयोग ने अपनी नजर बनाए हुए है. बताते चले कि 25 अप्रैल को वाराणसी में PDM की जनसभा हुई थी,जिसमें असदुद्दीन ओवैसी ने भाषण दिया था. ओवैसी के भाषण पर भाजपा ने आपत्ति दर्ज की और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कर दी.
Read More: महिला आयोग की 223 कर्मचारियों को हटाए जाने पर भड़कीं स्वाति मालीवाल
चुनाव आयोग ने ओवैसी को जारी किया नोटिस
दरअसल, चुनावी माहौल में चुनाव आयोग लगातार सख्त रुख अपनाते हुए पार्टियों को नोटिस जारी कर रहा है. इसी क्रम में चुनाव आयोग ने असदुद्दीन ओवैसी को नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि असदुद्दीन ओवैसी द्वारा भड़काऊ भाषण दिया गया, जिसमें अवेसी द्वारा प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के ऊपर गलत आरोप लगाते हुए धर्म व संप्रदाय के आधार पर मुस्लिम मतों का ध्रुवीकरण करने तथा धर्म के आधार पर समाज को विभाजित करने का प्रयास किया गया, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन है.
चुनाव आयोग ने 6 मई तक मांगा जवाब
आपको बता दे कि, चुनाव आयोग ने शिकायत दर्ज करते हुए मामला सही पाया और अब नोटिस जारी की गई है. 6 मई तक जवाब न देने पर एफआईआर लिखे जाने की चेतावनी भी चुनाव आयोग द्वारा दी गई है. चुनाव आयोग द्वारा यह नोटिस हैदराबाद असदुद्दीन ओवैसी के कार्यालय पर भी भेजा गया है और जल्द से जल्द स्पष्टीकरण मांगा गया है.
Read More: मोदी को रोकना जरुरी,राहुल को जिताना….Pakistan के पूर्व मंत्री ने बढ़-चढ़कर की राहुल गांधी की तारीफ