Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly elections) का प्रचार आज शाम से थम जाएगा राज्य की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है इस दौरान चुनावी जनसभाओं में सभी पार्टियों के नेताओं की ओर से एक-दूसरे पर खूब जुबानी वार भी देखे गए बटेंगे तो कटेंगे से लेकर एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का नारा महाराष्ट्र के चुनावी घमासान में सबसे ज्यादा चर्चे में रहा इन नारों का क्या असर पड़ेगा यह 23 नवंबर को आने वाले नतीजों के साथ ही स्पष्ट हो जाएगा।
Read More: Sharad Pawar ने अजित पवार के खुलासे पर लगाई मुहर, गौतम अडानी के घर हुई मीटिंग पर किया बड़ा खुलासा!
एकनाथ शिंदे ने खुद को CM पद की रेस से बताया बाहर
इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में खुद को सीएम पद का चेहरा होने से इनकार कर दिया है हालांकि उनका दावा है कि,मुख्यमंत्री महायुति का ही होगा लेकिन सीएम पद की रेस में मैं नहीं हूं।सीएम एकनाथ शिंदे ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भी हमला बोला और कहा कि,खुद के स्वार्थ और मुख्यमंत्री बनने के लिए उद्धव ठाकरे कांग्रेस के साथ चले गए उनको लगा कि,उनके बिना सरकार नहीं बनेगी उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के पीठ पर छुरा घोंपा है।
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर भी बोला हमला
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर हमला बोलते हुए कहा,लोकसभा चुनाव में उन्होंने जो बढ़त हासिल की वो कांग्रेस के दम पर की उद्धव ठाकरे के पास अपना वोट बैंक नहीं है शिवसेना के मूल वोटर्स हमारे साथ हैं।महायुति में मुख्यमंत्री पद के लिए चल रही चर्चाओं को लेकर एकनाथ शिंदे ने कहा,हमारे गठबंधन में मुख्यमंत्री पद के लिए आपस में कोई लड़ाई नहीं है गठबंधन का पूरा ध्यान बड़ी जीत के साथ सत्ता में वापसी करना है।
कांग्रेस को लिया अपने निशाने पर
एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कांग्रेस की फूट डालो राज करो की नीति है बाला साहेब ठाकरे कहा करते थे कि,मैं अपनी पार्टी को कभी कांग्रेस नहीं बनने दूंगा लेकिन उद्धव ठाकरे ने अपने स्वार्थ और सीएम की कुर्सी के लिए कांग्रेस से हाथ मिलाया एकनाथ शिंदे ने कहा उद्धव ठाकरे राहुल गांधी से बालासाहेब को हिंदू हृदय सम्राट बोलकर दिखाएं।महायुति गठबंधन में सीएम एकनाथ शिंदे से पहले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी खुद को सीएम पद की रेस से बाहर बता चुके हैं देवेंद्र फडणवीस ने भी कांग्रेस और उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि,उद्धव ठाकरे के लिए भाजपा के दरवाजे बंद हो चुके हैं महाराष्ट्र में पार्टी उनके साथ कभी नहीं जाएगी उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने बेटे आदित्य ठाकरे को आगे लाना चाहते थे।
Read More: Maharashtra चुनाव से पहले Owaisi को झटका! भरे मंच पर ही पुलिस ने थमाया नोटिस…