Loksabha Election 2024:लोकसभा चुनाव के लिए अब केवल 2 चरणों का मतदान बाकी रह गया है.देश में अब तक 5 चरणों का मतदान हो चुका है छठे चरण का चुनाव 25 मई को होगा.जिससे पहले चुनाव आयोग द्वारा सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.आखिरी और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होना है और 4 जून को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.इस बीच छठे चरण के मतदान के लिए प्रचार थम चुका है.छठे चरण के लिए दिल्ली की सभी 7 सीटों सहित 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर गुरुवार को प्रचार थम गया।
Read More:Haryana के महेंद्रगढ़ रैली में बोले PM मोदी ‘कांग्रेस पार्टी पूरे देश से राम का नाम हटाना चाहती है’
दिल्ली की सभी 7 सीटों पर होगा मतदान
छठे चरण के मतदान में दिल्ली की 7 सीटों,यूपी की 14,हरियाणा की सभी 10 सीटों,बिहार और पश्चिम बंगाल की 8 सीटों,ओडिशा की 6 सीटों,झारखंड की 4 सीटों और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर मतदान होगा.लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 5 चरण में 543 में से 428 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है।आपको बता दें कि,छठे चरण के मतदान में कई प्रमुख चेहरों की साख दांव पर लगी हुई है इसमें कई ऐसे चेहरे हैं जो सत्ताधारी भाजपा में दिग्गज नेता हैं।
Read More:छठे चरण के लिए थम गया चुनाव प्रचार,8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर कल होगी वोटिंग
कई बड़े प्रमुख चेहरों की साख दांव पर
छठे चरण के मतदान के लिए प्रमुख उम्मीदवारों में ओडिशा की संबलपुर सीट से धर्मेंद्र प्रधान,उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.यूपी की सुल्तानपुर लोकसभा सीट से मेनका गांधी,जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी से महबूबा मुफ्ती,पश्चिम बंगाल की तमलूक सीट से पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.हरियाणा की करनाल से मनोहर लाल खट्टर,कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल और गुरुग्राम सीट से राव इंद्रजीत सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।
Read More:दिवंगत सुशील मोदी के आवास पहुंचे Amit Shah,पुराने संबंधों को याद कर परिजनों को दी सांत्वना
यूपी की 14 सीटों पर होगा मतदान
आपको बता दें कि,उत्तर प्रदेश की जिन 14 लोकसभा सीटों पर छठे चरण के लिए मतदान होना है उसमें से 9 ऐसी सीटें हैं जिन पर 2019 के चुनाव में भाजपा को जीत मिली थी.इसके अलावा यूपी की आजमगढ़ एक ऐसी सीट थी जहां 2022 में हुए उपचुनाव में भी भाजपा ने जीत दर्ज की थी.इसके अलावा 2019 में इन 14 सीटों में से 4 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी ने जीत दर्ज की थी.अब जब चुनाव अपने अंतिम चरण में आ पहुंचा है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि,क्या भाजपा अपनी जीती हुई 10 सीटों पर दोबारा विजय हासिल कर पाएगी या नहीं।