Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार दिन-प्रतिदिन जोर पकड़ता जा रहा है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के बीच सियासी बयानबाजी तेज होती दिख रही है. केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड में बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में झारखंड की जनता सुखी नहीं रह सकती. उन्होंने झारखंड की स्थिति को “कुशासन का अंधकार” करार देते हुए भ्रष्टाचार, ठप्प विकास, और कमजोर कानून-व्यवस्था के मुद्दे उठाए.
Read More: ICC टेस्ट रैंकिंग में बड़ा बदलाव, भारतीय खिलाड़ियों को भारी नुकसान,चहेते खिलाड़ी टॉप 10 से बाहर
“बीजेपी सरकार ही झारखंड का विकास कर सकती है”
इसी कड़ी में आगे शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि झारखंड को इन हालातों से निकालने के लिए यहां बीजेपी और NDA की सरकार की जरूरत है. उन्होंने दीपावली के बाद होने वाले विधानसभा चुनावों में जनता से बीजेपी को समर्थन देने की अपील की. शिवराज सिंहचौहान ने यह भी घोषणा की कि 4 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर आएंगे और 3 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह भी राज्य में तीन सभाओं को संबोधित करेंगे. शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए फंड का राज्य सरकार ने सही इस्तेमाल नहीं किया है, जिससे झारखंड में विकास कार्य रुक गए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ही यहां विकास कार्यों को आगे बढ़ा सकती है और लोगों को बुनियादी सुविधाएं दे सकती है.
13 और 20 नवंबर को मतदान
आपको बता दे कि, झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होगा, जो 13 और 20 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. दूसरे चरण के चुनाव के लिए कुल 634 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन की अंतिम तिथि पर मंगलवार को 297 उम्मीदवारों ने 38 सीटों के लिए अपने दस्तावेज जमा किए. नामांकन पत्रों की जांच 1 नवंबर तक की जाएगी, जबकि इसी दिन उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकते हैं.
हेमंत सोरेन के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार का नामांकन
बरहेट विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गमालियल हेम्ब्रम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के खिलाफ नामांकन दाखिल किया है. हेम्ब्रम ने इसे एक चुनौती माना, लेकिन भरोसा जताया कि बरहेट के लोग इस चुनौती का सामना करेंगे. उन्होंने कहा कि बरहेट क्षेत्र में आज भी सड़क और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी है, जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज
झारखंड (Jharkhand) में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं, और बीजेपी ने राज्य की वर्तमान सरकार पर कुशासन और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए चुनावी अभियान शुरू किया है. शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की अपील और बीजेपी के बड़े नेताओं की रैलियों से यह साफ है कि पार्टी इस बार झारखंड में सत्ता में वापसी के लिए आक्रामक रणनीति अपना रही है.
Read More: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर, एडिटर Nishad Yusuf का निधन, एक्टर सूर्या ने जताया शोक