Phase 6 Voting: देश में चल रहे लोकतंत्र के महापर्व में एक बार फिर से मतदाताओं का बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का समय आ गया है. 18वीं लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए कल वोटिंग होनी है. अभी तक पांच चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है. अब बस आखिरी के दो चरणों के लिए चुनाव होना बाकी है. ऐसे में कल होने जा रहे छठे चरण के चुनाव से पहले गुरुवार को चुनाव प्रचार थम गया. इसके साथ ही 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
किन राज्यों की कितनी सीटों पर मतदान ?
छठे चरण में दिल्ली और हरियाणा की सभी सीटों सहित उत्तर प्रदेश की 14, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की आठ, झारखंड की 4 और ओडिशा की 6 सीटें शामिल है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट के लिए भी इसी चरण में मतदान होगा। इस सीट पर वैसे तो तीसरे चरण में ही चुनाव प्रस्तावित था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते इसे छठे चरण के लिए आगे बढ़ा दिया गया था.
- बिहार : वाल्मिकी नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज (एससी), सीवान और महराजगंज.
- हरियाणा: अम्बाला (एससी), कुरूक्षेत्र, सिरसा (एससी), हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद
- जम्मू और कश्मीर: अनंतनाग-राजौरी
- झारखंड: गिरिडीह, रांची, जमशेदपुर और धनबाद
- दिल्ली: चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली (एससी), पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली.
- ओडिशा: संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, पुरी, भुवनेश्वर और कटक
- उत्तर प्रदेश: सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, डुमरियागंज, संत कबीर नगर, लालगंज (एससी), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (एससी), भदोही, श्रावस्ती और बस्ती.
- पश्चिम बंगाल: तमलुक, कांथी, घाटल, झारग्राम (एसटी), मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और बिष्णुपुर
पिछले चुनाव में इन सीटों पर किसने जीत दर्ज की ?
छठे चरण में लोकसभा की जिन 58 सीटों पर मतदान होगा, 2019 में उनमें से 40 सीटों पर भाजपा और एनडीए ने जीत दर्ज की थी. इनमें दिल्ली की सभी सात व हरियाणा की सभी दस सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. इस लिहाज से छठा चरण सत्ता पक्ष व विपक्ष दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है. हालांकि इस बार दोनों ही राज्यों में स्थितियां थोड़ी बदली हुई है.
Read More: AMU छात्रों ने इंडो स्लामिक सिलेबस हटाने का किया खुलासा,प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
कुल 889 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
आपको बता दे कि, लोकसभा के छठे चरण के चुनाव में कुल 889 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. इनमें सबसे अधिक 223 प्रत्याशी हरियाणा के है, जबकि सबसे कम 20 प्रत्याशी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग -राजौरी लोकसभा सीट से है. उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर कुल 162 प्रत्याशी, बिहार की आठ सीटों पर 86 प्रत्याशी, दिल्ली की सात सीटों पर 162, पश्चिम बंगाल की आठ सीटों के लिए 79, झारखंड की चार सीटों के लिए 93 और ओडिशा की छह सीटों के लिए 64 प्रत्याशी मैदान में है। हालांकि इन 58 सीटों पर कुल 1978 लोगों ने नामांकन किया था, जिसमें से सिर्फ नौ सौ लोगों के ही नामांकन वैध पाए गए थे। बाद में इनमें से भी नाम वापस लेने के बाद अब कुल 889 प्रत्याशी ही मैदान में रहे गए है.
किन दिग्गजों की किस्मत साख पर ?
छठे चरण में विभिन्न राजनीतिक दलों के कुल 889 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें संबलपुर (ओडिशा) से धर्मेंद्र प्रधान (भाजपा), उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी (भाजपा) और कन्हैया कुमार (कांग्रेस), सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) से मेनका गांधी (भाजपा), अनंतनाग-राजौरी (जम्मू और कश्मीर) से महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), तामलुक (पश्चिम बंगाल) से अभिजीत गंगोपाध्याय (भाजपा), भाजपा के मनोहर लाल खट्टर (करनाल, हरियाणा), नवीन जिंदल (कुरुक्षेत्र) और राव इंद्रजीत सिंह (गुड़गांव) से प्रमुख उम्मीदवार हैं.
Read More: माशूका को घुमाने के लिए चोरी करता था बाइक,अब तक चुराई 150 गाड़ियां