Jharkhand Election: झारखंड (Jharkhand) के गढ़वा में चुनावी जनसभा की शुरुआत कर पीएम मोदी ने झारखंड विधानसभा चुनाव का शंखनाद आज से कर दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गढ़वा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सभी झारखंड वासियों को सबसे पहले छठ पर्व की बधाई दी और दावा किया कि,झारखंड में बीजेपी-एनडीए की सरकार बनने जा रही है।पीएम मोदी ने झारखंड चुनाव के लिए जारी बीजेपी के संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा,यह संकल्प पत्र रोटी-बेटी-माटी के सम्मान,सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है।
पीएम मोदी की झारखंड में चुनावी जनसभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जनसभा में कहा,भाजपा झारखंड (Jharkhand) की सुविधा, सुरक्षा, स्थिरता व समृद्धि की गांरटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है मैं झारखंड भाजपा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि….कल झारखंड भाजपा ने बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी किया है ये संकल्प पत्र रोटी-बेटी-माटी के सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है।
कांग्रेस-जेएमएम को लिया अपने निशाने पर
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (Narendra Modi) ने झारखंड (Jharkhand)विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया और कहा,एक तरफ भाजपा का गारंटी पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड वहीं दूसरी तरफ जेएमएम,कांग्रेस और आरजेडी के झूठ वादे इन्होंने सिर्फ 5 साल तक माताओं बहनों के लिए कुछ नहीं किया अब जब भाजपा की योजनाएं सामने आई है तब उन्होंने महिलाओं की आंखों में धूल झोंकने के लिए नकल करके नई-नई घोषणाएं की हैं यह लोग नकल कर सकते हैं लेकिन भाजपा के पास जो नेक नीयत है कहां से लाओगे।
झारखंड के नौजवानों के साथ किया धोखा-पीएम
पीएम मोदी ने कहा,झारखंड (Jharkhand) के नौजवानों में टैलेंट की कमी नहीं है यह हमारे झारखंड के बेटे और बेटियां खेल के मैदान में झारखंड का जज्बा दिखाते हैं झारखंड के युवाओं का सामर्थ्य बढ़े उन्हें नए अवसर मिलें ये सरकार की जिम्मेदारी होती है लेकिन जेएमएम,कांग्रेस और आरजेडी ने झारखंड के युवाओं के साथ धोखा किया इन्होंने झारखंड के नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था लेकिन वादा पूरा नहीं किया।
3 लाख सरकारी पदों को भरने का वादा
हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren government) को अपने निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने सभी विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा,भर्तियों में धांधली,पेपर लीक जैसे झारखंड का उद्योग बन गया है सिपाही भर्ती के दौरान हेमंत सोरेन सरकार की लापरवाही के कारण कई नौजवानों की दुखद मृत्यु हो गई अब झारखंड (Jharkhand) भाजपा ने इस स्थिति को बदलने का निर्णय लिया है प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद करीब 3 लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरा जाएगा।
JMM,कांग्रेस और RJD ने मिलकर किया भ्रष्टाचार-पीएम
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जेएमएम सरकार (JMM government) को घेरते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा,भ्रष्टाचार कैसा भी हो वह देश को दीमक की तरह खोखला करता है भ्रष्टाचार,गरीब,दलित,पिछड़े,आदिवासी को सबसे ज्यादा दुखी करता है उनकी जिंदगी को बर्बाद करता है झारखंड ने तो बीते 5 सालों में देखा है कि,कैसे जेएमएम,कांग्रेस और आरजेडी सरकार ने मिलकर भ्रष्टाचार किया है इनका मुख्यमंत्री हो,मंत्री हो,विधायक हो या सांसद ही क्यों ना हो सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।