Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में बहुत ही कम समय बाकी रह गया है. देश में इस समय चुनावी माहौल है. यूपी में दिन-प्रतिदिन चुनावी मुकाबला बहुत ही दिलचस्प होता जा रहा है. आगामी चुनाव के लिए पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है. ऐसे में समाजवादी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नही ले रही है. सपा के लिए इस समय काफी मुश्किल है,क्योंकि आजम खान जेल में है, ऐसे में रामपुर सीट पर उम्मीदवार तय करना पार्टी के सामने किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं हैं.
read more: केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से AFSPA हटाने पर विचार कर रही,Amit Shah ने बताया पूरा प्लान..
रामपुर सीट पर सस्पेंस जारी
बता दे कि रामपुर सीट को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आजम खान खेमे की रुचि वीरा को नामांकन करने से रोक दिया है. बीते दिन शाम को पार्टी ने रुचि वीरा को आज नामांकन करने के लिए कहा था. जबकि, एसटी हसन कल दोपहर में ही मुरादाबाद से नामांकन दाखिल कर चुके हैं. रुचि वीरा के नाम के बाद मुरादाबाद में सपाइयों ने जमकर विरोध किया था और उनके पोस्टर भी जलाए थे.
रामपुर सीट के उम्मीदवार का होगा ऐलान?
समाजवादी पार्टी ने लखनऊ से मुरादाबाद के लिए चार्टर्ड प्लेन बुक कराया है.जो कि थोड़ी देर में मुरादाबाद के लिए उड़ान भरेगा. ऐसा माना जा रहा है कि रामपुर प्रत्याशी का नामांकन पत्र चार्टर्ड प्लेन से जा रहा है. दरअसल, खबर है कि समाजवादी पार्टी रुचि वीरा को मुरादाबाद से उम्मीदवार बनाने का फैसला कर चुकी है और एसटी हसन का टिकट कटने के पीछे आजम खान की नाराजगी है. ऐसे में हसन के समर्थकों का रुचि वीरा और आजम दोनों पर गुस्सा फूट पड़ा. समर्थकों का कहना है कि आजम को रामपुर की राजनीति पर ध्यान देना चाहिए ना कि मुरादाबाद की. मुरादाबाद में एसटी हसन से अच्छा कोई प्रत्याशी नहीं हो सकता.
अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात
बताते चले कि हाल ही में सीतापुर जेल में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आजम खान से मुलाकात की थी. जिसके बाद सपा प्रमुख ने कहा था कि कि उनकी और आजम खान की पूरी बातचीत हो गई है. लेकिन फिर आजम खान की एक चिट्ठी ने राजनीतिक गलियारों में सियासी माहौल गरमा दिया.
आजम खान की नाराजगी आई सामने
एक चिट्ठी से आजम खान की नाराजगी खुलकर सामने आई. फिर उसके बाद से ही चर्चा शुरु हो गई कि क्या अखिलेश यादव आजम खान को मनाने में कामयाब हो पाएंगे? अब माहौल यह है कि सिर्फ रामपुर ही नहीं बल्कि मुरादाबाद तक तनाव है. रामपुर में आजम समर्थक जिला इकाई चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर रही है. दूसरी ओर मंगलवार सुबह ही मुरादाबाद में नामांकन करने वाले सांसद एसटी हसन का टिकट कटने की चर्चाएं शाम तक होने लगीं.
read more: आम चुनाव के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट,पीएम मोदी,अमित शाह सहित कई बड़े नाम शामिल