UGC NET Application Form 2023: अगर आप नेट की तैयारी कर रहे है। तो आपके लिए खुशखबरी है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट (UCG NET) पंजीकरण की तारीख बढ़ा दी गई है। दिसंबर परीक्षा के लिए होने वाले रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है उनके लिए ये सुनहरा मौका है। यूजीसी नेट दिसंबर चक्र परीक्षा के लिए आवेदन पत्र की तारीखें 27 अक्टूबर, 2023 को बढ़ा दी हैं।
उम्मीदवार यूजीसी नेट 2023 के लिए 31 अक्टूबर, 2023 तक यूजीसी की ऑफिशियल बेवसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। और आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। फिलहाल उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए 01 से 03 नवंबर 2023 तक का समय मिलेगा। जबकि पहले आवेदन में सुधार करने की तारीख 30 से 31 अक्टूबर 2023 तक थी। यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा 06 से 22 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।
Read More: विधानसभा चुनाव से पहले PM मोदी पहुंचे चित्रकूट, तुलसी पीठ के जगद्गुरु से की मुलाकात
आवेदन – शुल्क
यूजीसी नेट में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सामान्य, अनारक्षित वर्ग के कैटेगरी को 1150 रुपए देय होगी। सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवार को 600 रुपए आवेदन शुल्क और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर उम्मीदवारो को 325 रुपये आवेदन शुल्क देय होगा।
आयु – सीमा
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आयु सीमा JRF और NET के लिए अलग-अलग निर्धारित है। JRF के लिए अधिकतम आयु 31 वर्ष निर्धारित है। इसके अतिरिक्त NET के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा की कोई लिमिट नहीं है। पात्रता एवं मापदंड में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट प्रदान की गयी है।
Read More: मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ
परीक्षा – पैर्टन
यूजीसी नेट (UGC NET) दिसंबर में दो पेपर शामिल होंगे। दोनों पेपर की समयावधि 3 घंटे के लिए एक ही सेशन में आयोजित किए जाएंगे। एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप एमसीक्यू शामिल होंगे। इन दोनों पेपर्स के बीच कोई रेस्ट नहीं होगा। पहले पेपर 1 में 100 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे पेपर 2 में 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम का टाइम 3 घंटे होगा।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले UGC NET की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ ले।
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद यूजीसी नेट 2023 दिसंबर लिंक पर क्लिक करें।
- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
- अब यूजीसी नेट का फॉर्म भरें और सबमिट करें।