UPPSC Recruitment 2023: अगर आप उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी की तालाश में है, तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है। ” उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)” की ओर से स्टाफ नर्स (Staff Nurse) के पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके तहत 300 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। 252 रिक्तियां स्टाफ नर्स महिला के लिए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए योग्य और इच्छुक पुरुष/ महिला उम्मीदवार UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर 11 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। आयोग ने इसकी तारीख बढ़ाकर 11 अक्टूबर कर दिया है। पहले इसकी आवेदन करने की तारीख 4 अक्टूबर थी।
पद
स्टाफ नर्स- 300
शैक्षिक- योग्यता
UPPSC में स्टाफ नर्स पदो के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश से 10वीं/ 12वीं उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा प्राप्त किया हो और साथ ही आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड में पंजीयन होना चाहिए।
आयु- सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
Read more: स्टाफ नर्स की नौकरी लगवाने का झांसा देकर देवर और भाभी ने 15 लाख ऐंठे
आवेदन- शुल्क
UPPSC में स्टाफ नर्स पदो की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क GEN/OBC/EWS कैटेगरी के लिए 125 रुपये, SC/ST कैटेगरी के लिए 65 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए केवल 25 रुपये आवेदन फीस देय होगी।
चयन- प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार शामिल होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
Read more: आर्मी अफसर बनकर नौकरी का झांसा देने वाले तीन शतिर गिरफ्तार
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले यूपीपीएससी की नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
- यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर “ऑनलाइन आवेदन” लिंक पर क्लिक करें।
- फिर “यूपीपीएससी स्टाफ नर्स भर्ती 2023” लिंक का चयन करें।
- एक नया खाता बनाएं या अपने मौजूदा खाते में रजिसिट्रेशन नबंर और जन्मतिथि डाल कर लॉगिन करें।
- आवश्यक विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।