NLC India Recruitment 2023: अगर आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है, और सरकारी नौकरी की तालाश में जुटे है। नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। भारत सरकार के अधीन आने वाली नवरत्न कंपनी एनएलसी इंडिया लिमिटेड में ट्रेड अप्रेंटिस और नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 877 पदों की भर्ती निकली है। NLC India Recruitment 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है। NLC India Recruitment 2023 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2023 से शुरु हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर 2023 है। योग्य और इच्छुक पुरुष/ महिला उम्मीदवार (NLC) की ऑफिशियल वेबसाइट nlcindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवदेन कर सकेंगे।
पद
- फिटर के लिए 120 पद
- इलेक्ट्रीशियन के लिए 123 पद
- मैकेनिक मोटर व्हीकल 120 पद
- मैकेनिक (डीजल) के लिए 120 पद
- वायरमैन के लिए 110 पद
- वेल्डर के लिए 108 पद
- मैकेनिक (ट्रैक्टर) के लिए 10 पद
- कारपेंटर के लिए 10 पद
- पलंबर के लिए 10 पद
- स्टेनोग्राफर के लिए 20 पद
- वेल्डर के लिए 108 पद
नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग
- कॉमर्स के लिए 24 पद
- कंप्यूटर साइंस के लिए 59 पद
- कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए 23 पद
- बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के लिए 28 पद
- जियोलॉजी के लिए 7 पद
शैक्षिक – योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारो के पास किसी मान्यता प्राप्ता बोर्ड से 10वीं, 12वीं पास होना चाहिए। ट्रेड प्रेंटिस के लिए संबंधित ट्रेड आईटीआई का होना अनिवार्य है। इसके अलावा नॉन इंजीनियरिंग के ग्रेजुएट प्रेंटिस ने एप्लाई करने के लिए बीकॉम, बीएससी (कंप्यूटर साइंस), बीबीए, बीसीए, बीएससी (जियोलॉजी) की पढ़ाई की।
आयु – सीमा
NLC India Recruitment 2023 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारो की न्यूनतम उम्र 14 साल और अधिकतमा आयु 18 साल तय की गई है। सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन – शुल्क
NLC India Recruitment 2023 पदों के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क देय नही होगा। अधिक जानकारी के लिए NLC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
वेतनमान
जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें ट्रेड अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के पद के लिए सैलरी 10,019 रुपये दिए जाएंगे, वहीं नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनिंग से 12, 524 रुपये के बीच दिया जाएगा।
Read More: AIIMS Gorakhpur Recruitment 2023: गोरखपुर एम्स में ग्रुप सी पदो की निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले NLC की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
- ऑफिशियल वेबसाइट nlcindia.in पर जाएं।
- “Apply Online ” link पर क्लिक करें।
- Email Id और mobile number का उपयोग करते हुए Registration करें।
- लॉग इन करके ऑनलाइन आवेदन भरें।
- जरूरी दस्तावेज, हस्ताक्षर,फोटो, आईडी प्रूफ अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।
- आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रखें।