Delhi Excise Policy:दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में समन मिलने के बाद दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे मध्य दिल्ली में स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे, जहां पर उनसे करीब 5 घंटे तक पूछताछ की गई है. कैलाश गहलोत ने ईडी ऑफिस से निकलकर संवाददाताओं से कहा कि मुझसे सुबह 11:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक पूछताछ हुई. ये करीब 5 घंटे तक चली. उन्होंने कहा कि मुझसे जो भी सवाल पूछे गए थे, मैंने उन सभी का जवाब दे दिया है और दिल्ली शराब घोटाले वाले मामले से मैं अनजान हूं।
उन्होनें बताया कि ईडी अधिकारियो ने उनसे पॉलिसी से जुड़े सवाल पूछे. बता दे कि, ईडी ने कैलाश गहलोत से नीति के ड्राफ्ट को तैयार करने में उनकी कथित भूमिका को लेकर पूछताछ की. मीडिया से बातचीत के दौरान कैलाश गहलोत ने कहा कि, ”विजय नायर मेरे सरकारी आवास पर रहते हैं, निजी कारणों की वजह से मेरा परिवार शिफ्ट नहीं हुआ था।”
Read more : शराब घोटाले में नहीं थम रही AAP की मुश्किलें,कैलाश गहलोत को ED का समन
ईडी ने लगाए ये आरोप
ईडी का आरोप है कि शराब नीति “साउथ ग्रुप” शराब लॉबी को लीक की गई थी जिसमें भारत राष्ट्र समिति नेता के. कविता शामिल थीं. ईडी के मुताबिक इस समूह पर आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है।
Read more : माफिया मुख्तार सुपुर्द-ए-खाक,भारी संख्या में समर्थक रहे मौजूद
केजरीवाल के सवाल पर बचते दिखे कैलाश
सीएम केजरीवाल 9 समन जारी होने के बाद भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे, इस मामले में उन्होंने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा. वही,जब उनसे ये पूछा गया कि क्या अगली पूछताछ आतिशी से हो सकती है, तो इस सवाल के जवाब में भी उन्होंने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा।
Read more : Indian Navy ने समुद्री लुटेरों के हमले का दिया जवाब,ईरानी जहाज को डकैतों के चंगुल से छुड़ाया
समन को लेकर कही ये बात
कैलाश गहलोत ने मीडिया से बातचीत के दौरान ED द्वारा मिले समन पर कहा कि, “मैं दूसरे समन पर ईडी के समक्ष पेश हुआ था. पहला समन 1 महीने पहले विधानसभा कार्यवाही के दौरान जारी किया गया था. तब मैंने कुछ समय मांगा था. मैं कभी भी गोवा चुनाव अभियान का हिस्सा नहीं रहा हूं और जो कुछ हुआ उससे मैं अनजान हूं।”
Read more : इधर मुख्तार की मौत,उधर मन्ना सिंह के परिवार ने बहाए खुशी के आंसू,14 साल बाद चढ़ाई तस्वीर पर माला
ईडी ने तैयार की चार्जशीट
ईडी ने अपनी चार्जशीट में ये भी आरोप लगाया है कि कैलाश गहलोत के पास एक ही सिम नंबर था, लेकिन उनकी आईएमईआई 3 बार बदली गई. एजेंसी ने अपने आरोप पत्र में कैलाश के नाम का जिक्र किया है. इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के संचार प्रभारी विजय नायर के संदर्भ में कहा कि नायर, कैलाश गहलोत को आवंटित हुए सरकारी बंगले में रहते थे।
Read more : गाजीपुर पहुंचा Mukhtar Ansari का शव,आज होगा सुपुर्द-ए-खाक,पूरा इलाका छावनी में तब्दील
केजरीवाल के साथ इन नेताओ पर भी ED का एक्शन
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शराब नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, इसके बाद ईडी ने पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था. इस मामले में ईडी अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और संजय सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वे न्यायिक हिरासत में हैं. जबकि AAP और उसके नेता अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार कर रहे हैं।