ED Action Against KD Singh: देश में इस समय 18वीं लोकसभा चुनाव का शोर है,हर ओर राजनीतिक दलों की गूंज सुनाई दे रही है. सभी दल अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में जुटे हुए है. एक ओर जहां सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी चुनावी तैयारियों में लगी हुई,वहीं दूसरी ओर ईडी लगातार धड़ाधड़ एक्शन जारी है. आगामी चुनाव से पहले ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है. केंद्रीय एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद के.डी. सिंह की चिटफंड कंपनी अल्केमिस्ट समूह के खिलाफ एक्शन लिया है.
read more: BJP ने त्रिपुरा के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी,PM मोदी सहित 40 दिग्गज नेताओं के नाम शामिल
क्या है पूरा मामाला ?
बता दें कि ED ने यह कारवाई टीएमसी के पूर्व राज्यसभा सांसद के.डी. सिंह के खिलाफ दर्ज मामले में की है. यह मामला यूपी पुलिस, कोलकाता पुलिस और CBI ने दर्ज किया है, जिस पर ED ने मनी लॉड्रिग का मामला दर्ज किया था. जांच एजेंसी की जांच के मुताबिक कंवर दीप सिंह की कंपनी M/s Alchemist Group ने लोगों को बढ़िया मुनाफा/ब्याज/फ्लैट/विला/प्लॉट देने का वादा किया था. जिसके तहत ₹1800 करोड़ रूपये जमा किए. यह सारे पैसे अपनी ग्रुप की कंपनियों M/s Alchemist Township India Ltd, M/s Alchemist Holdings Ltd के जरिए लिए गए थे.
जांच एजेंसी ने किया खुलासा!
वही इन पर ये आरोप है, कि लोगों से लिए गए इन पैसों को कंपनी ने कभी वापिस नहीं किया और इसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया और दूसरी कंपनियों में डॉयवर्ट कर दिया. जांच ऐजेंसी के मुताबिक यह पता चला कि कंवर दीप सिंह ने अपनी कंपनी के माध्यम से जो भी पैसे लोगों से ठगे थे, उसमें कुछ पैसे टीएमसी ने भी इस्तेमाल किए है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी की पार्टी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पूर्व रेल मंत्री और TMC के नेता मुकुल रॉय, सांसद नुसरत जहां और मुनमुन सेन को पार्टी का स्टार कैंपेनर घोषित किया था.
read more: Indian Navy के कायल हुए पाकिस्तानी नाविक,‘इंडिया जिंदाबाद’ के लगाए नारे
एजेंसी ने पार्टी के ₹10.29 करोड़ किए अटैच
इन सब के चुनावी दौरे के लिए हेलिकॉप्टर और जहाज का इंतजाम किया गया था. आरोप है, कि पूर्व राज्यसभा सांसद कंवर दीप सिंह ने इन सब के उड़ान के खर्चे ₹10.29 करोड़ का भुगतान अपनी कंपनी Alchemist Airways Pvt Ltd से किया था. जो लोगों से ठगे गए पैसों में से था. इसी के बाद कारवाई करते हुए एजेंसी ने पार्टी के ₹10.29 करोड़ अटैच किए है.
ईडी ने अपने बयान में क्या कहा ?
ईडी ने अपनी कार्रवाई के बाद शनिवार को जारी किए बयान में कहा कि केडी सिंह की इन संपत्तियों को पीएमएलए के तहत अस्थायी रूप से 29. 45 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति को जब्त किया गया है. जिसमें बीचक्राफ्ट किंग एयर सी90ए एयरक्राफ्ट, हिमाचल के शिमला-सिरमौर और मध्य प्रदेश के कटनी जिले में स्थित फ्लैट, जमीन शामिल है. एजेंसी ने कहा कि हरियाणा के पंचकुला में पार्श्वनाथ रॉयल प्रोजेक्ट में अल्केमिस्ट रियल्टी लिमिटेड द्वारा खरीदे गए कुल 18 फ्लैट सहित शिमला (ग्रामीण) में 250 बीघा और सिरमौर के क्योंथल में लगभग 78 बीघा जमीन भी कुर्क की गई है.
read more: UP के मेरठ से आज PM मोदी का चुनावी शंखनाद! मंच पर दिखेगा NDA का कुनबा