ED Summons Farooq Abdullah: केंद्रीय जांच एजेंसी (ED) मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर लगातार एक्शन मोड है। ED ने एक्शन लेते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला को समन भेजा है। आज यानि (गुरुवार) को ED ने फारुख अब्दुल्ला को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दे कि यह मामला जम्मू -कश्मीर क्रिकेट संघ के फंड से संबंधित है।
read more: Sonbhadra: ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय लोगों का जमकर विरोध प्रदर्शन
किस मामले को लेकर Farooq Abdullah को ED ने भेजा समन..
आपको बता दे कि ED ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। जेकेसीए में कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर ईडी ने साल 2022 में आरोप पत्र दायर किया था। यह पूरा मामला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट के फंड के हेरफेर से संबंधित है। इस फंड को क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित कई लोगों ने अपने व्यक्तिगत बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया था। ईडी ने जेकेसीए के पदाधिकारियों के खिलाफ सीबीआई की ओर से दायर चार्जशीट के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की है।
पूर्व सीएम पर क्या आरोप ?
बता दे कि जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला पर आरोप है कि जेकेसीए के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया है। फारूक अब्दुल्ला साल 2001 से 2012 तक जेकेसीए के अध्यक्ष थे। उनके ऊपर लगे आरोप की जांच ईडी और सीबीआई दोनों कर रही हैं। इससे पहले ईडी ने मई 2022 में जेकेसीए में मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर फारूक अब्दुल्ला को दिल्ली में पेश होने का समन जारी किया था।
वहीं इससे पहले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को कथित भूमि घटाले से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने समन भेजा था। इसके अलावा दिल्ला आबकारी मामले को लेकर ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कई बार समन भेजे हैं। विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार के ऊपर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते रहे हैं।
read more: कंबल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे अपना दल एस प्रदेश अध्यक्ष,Lok Sabha में मांगा 10-12 सीटें