- संजय सिंह के घर ED की छापेमारी
- आबकारी नीति से जुड़े मामले में छापेमारी
- आम आदमी पार्टी को और बड़ा झटका
- सरकार पर विपक्ष का निशाना
INPUT
ED raids Sanjay’s house: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारी हुई। यह रेड दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में की गई है। ED के अफसर बीते दिन सुबह-सुबह ही आम आदमी पार्टी सांसद के आवास पहुंच गए और छापेमारी की। जिसकी जानकारी खुद संजय सिंह ने दी। बीते दिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली और उससे सटे NCR में NEWS click के वेबसाइट से जुड़े पत्रकारो के ठिकानों पर रेट डाली। और उसके ऑफिस को सील किया, तो वही आज ED ने आम आदमी पार्टी को और बड़ा झटका दिया है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर ईडी की टीम छापेमारी हुई। प्रवर्तन निदेशालय की टीम आज सुबह-सुबह ही संजय सिंह के घर पहुंच गई और उनके घर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
आम आदमी पार्टी के तमाम नेता लम्बे वक्त से जांच एजेन्सियों के निशाने पर है। लम्बे वक्त से इन पर कार्यवाई जारी है। एक के बाद आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं पर कार्यवाई हो रही है। पहले ED ने आम आदमी पार्टी के बडे नेता सतेन्द्र जैन को मनीलॉड्री के मामले पर गिरफ्तार किया। और फिर शारब घोटाले में आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा चुका है। वो लम्बे वक्त से जेल मे बंद है। और अब ED ने संजय सिह के गर पर छापेमारी की हैं। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
Read more: राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र
अरविंद केजरीवाल, सीएम दिल्ली
बताया जा रहा है कि संजय सिह को महिला शक्ति को लेकर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ताइबान जाना था, लेकिन सरकार ने उन्हे राजनैतिक मंजूरी नहीं दी इस लिए वो नही जा सके। संजय सिह के ED की टीम ने दूसरी बार पहुंच कर छापेमारी की है। आप सांसद संजय सिह ने इलकी जानकारी खुद पत्रकारों दी है। तो वही ED की टीम ने इससे पहले आप सांसद के घर इसी साल मई के महीने में छापेमारी की थी। उस वक्त उनके घर और उनके सहयोगियो के घर तलासी अभियान चलाया था। देखा जाये तो संजय सिंह मुखर होकर बोलने वाले नेता है। संजय सिह कई बार ED और सरकार को घेरते रहे है। उनका कहना है कि केन्द्र सरकार केन्द्रीय एजेन्सियों के जरिये विपक्ष को डरने का प्रयास करती रही है।
Read more: मोदी सरकार हुई मेहरबान, नवरात्रि से पहले देंगी बड़ा तोहफा…
आप सांसद – संजय सिंह
केन्द्र की भाजपा सरकार पर विपक्ष हमेशा से ही तानाशाही और मनमाने तरिके से सरकारी एजेन्सीयों को प्रयोग करने का आरोप लगाते रहे हैं। आप पार्टी नेता संजट सिह के घर छापेमारी पर समाजवादी पार्टी की भी प्रतिक्रिय निकलकर सामने आई है।
फाकरूल हसन चांद, प्रवक्ता समाजवादी पार्टी
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिह के घर इडी की छापे मारी शराब नीति से जुडे मामलो को लेकर की गयी है। इससे पहले कोर्ट ने इस मामले में दो आरोपियों को सरकारी गवाह बनने की अनुमति दे दी थी। इसके दो दिन के बाद ईडी ने संजय सिंह के घर पर यह छापेमारी की है। अब देखना होगा की सरकार और आम आदमी पार्टी की तरफ से क्या अधिकारीक बयान निकल कर सामने आता है।