ED Raid in Ludhiana: लुधियाना में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दबिश दी है. इसके साथ ही, फाइनेंसर हेमंत सूद के ठिकानों पर भी छापेमारी की है. ईडी की टीमों ने सुबह-सुबह इन दोनों के ठिकानों के साथ-साथ उनके करीबी व्यापारिक सहयोगियों के स्थानों पर भी जांच की है. हेमंत सूद, जो कि पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के करीबी माने जाते हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई अनाज माल ढुलाई मामले में आशु का नाम आने के बाद शुरू हुई जांच का हिस्सा है. बताया जा रहा है कि इस मामले में विदेशी लेनदेन का भी खुलासा हुआ है, जिसको लेकर ईडी ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.
Read More: कुछ घंटों में रिलीज होगा Singham Again का ट्रेलर,अजय देवगन फिर से पुलिस की वर्दी में दिखेंगे
कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को कब्जे में लिया
बताते चले कि ईडी की टीम चंडीगढ़ रोड पर स्थित हैम्पटन होम्स में हेमंत सूद के घर पर पहुंची और जांच कार्यवाही शुरू की. हालांकि, अभी तक इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को कब्जे में लिया गया है और कंप्यूटर में फीड डेटा की भी छानबीन की जा रही है.
आम आदमी पार्टी की तीखी प्रतिक्रिया
आपको बता दे कि ईडी की इस छापेमारी पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज फिर मोदीजी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है. आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजीव अरोड़ा जी के घर ईडी वाले रेड कर रहे हैं.
पिछले दो सालों में इन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर रेड किया, मेरे घर रेड किया, संजय सिंह के घर रेड दिया, सत्येंद्र जैन के घर रेड कर दिया… कहीं भी कुछ नहीं मिला. लेकिन पूरी शिद्दत से मोदीजी की एजेंसियां लगी हुई हैं एक के बाद एक फ़र्ज़ी केस बनाने में. आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए ये लोग किसी भी हद तक जाएंगे. लेकिन कोशिश कितनी भी कर लें, आम आदमी पार्टी वाले ना रुकेंगे, ना बिकेंगे, ना डरेंगे.”
Read More: India-Maldives संबंधों में सुधार की पहल,राष्ट्रपति मुइज्जू का भारत दौरा, रक्षा सहयोग पर दिया जोर
संजीव अरोड़ा का बयान
वहीं, इस मामले पर संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) ने कहा कि वह कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं और तलाशी अभियान के कारण के बारे में उन्हें निश्चित जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, “मैं एजेंसियों के साथ पूर्ण सहयोग करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि उनके सभी प्रश्नों का उत्तर दिया जाए.” इस प्रकार, ईडी की छापेमारी ने लुधियाना में राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है और आम आदमी पार्टी ने इसे सत्ताधारी पार्टी की दमनकारी नीतियों के रूप में देखा है.
Read More: Pakistan Blast: कराची में जिन्ना इंटरनेशनल हवाईअड्डे के पास बड़ा विस्फोट, 3 विदेशी नागरिकों की मौत